यह ख़बर 18 मई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

'डॉलर के मुकाबले रुपया छह माह में और मजबूत होगा'

खास बातें

  • वैश्विक बैंक बार्कले की एक अनुसंधान रिपोर्ट के अनुसार रुपये को लेकर ज्यादातर निवेशकों का रुख सकारात्मक है। उनका मानना है कि अगले छह माह में रुपया मौजूदा स्तर पर टिका रहेगा या फिर मजबूत होगा।
नई दिल्ली:

विदेशी निवेशकों को भरोसा है कि अगले छह माह में रुपया डॉलर की तुलना में मजबूत होगा। हालांकि विदेशी निवेशकों को चालू खाते का घाटा प्रमुख जोखिम के रूप में दिख रहा है, लेकिन उनका मानना है कि डालर 55 रुपये के नीचे ही रहेगा।

वैश्विक बैंक बार्कले की एक अनुसंधान रिपोर्ट के अनुसार रुपये को लेकर ज्यादातर निवेशकों का रुख सकारात्मक है। उनका मानना है कि अगले छह माह में रुपया मौजूदा स्तर पर टिका रहेगा या फिर मजबूत होगा।

हालांकि, चालू खाते के घाटे को वृहद आर्थिक जोखिम माना जा रहा है। 29 अप्रैल से 10 मई के दौरान किए गए सर्वेक्षण में 40 निवेशकों के विचार लिए गए। 70 फीसदी का कहना था कि वे निवेश कर चुके हैं या करने जा रहे हैं। वहीं 88 फीसदी की राय थी कि अगले छह माह के समय में डॉलर के साथ रुपये की विनियम दर 55 के नीचे रहेगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ऋण बाजारों पर केंद्रित सर्वेक्षण में कहा गया है कि भारतीय ऋण पत्रों ने उभरते एशिया के बांड से बेहतर प्रदर्शन किया है। भारत सरकार के बांड में निवेश में सबसे बड़ी बाधा विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) का पंजीकरण तथा जटिल नियम हैं। करीब 83 फीसदी निवेशकों का कहना था कि पंजीकरण प्रक्रिया और जटिल नियम उनके रास्ते की सबसे बड़ी बाधा हैं।