ADVERTISEMENT

'डॉलर के मुकाबले रुपया छह माह में और मजबूत होगा'

वैश्विक बैंक बार्कले की एक अनुसंधान रिपोर्ट के अनुसार रुपये को लेकर ज्यादातर निवेशकों का रुख सकारात्मक है। उनका मानना है कि अगले छह माह में रुपया मौजूदा स्तर पर टिका रहेगा या फिर मजबूत होगा।
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी01:46 PM IST, 18 May 2013NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

विदेशी निवेशकों को भरोसा है कि अगले छह माह में रुपया डॉलर की तुलना में मजबूत होगा। हालांकि विदेशी निवेशकों को चालू खाते का घाटा प्रमुख जोखिम के रूप में दिख रहा है, लेकिन उनका मानना है कि डालर 55 रुपये के नीचे ही रहेगा।

वैश्विक बैंक बार्कले की एक अनुसंधान रिपोर्ट के अनुसार रुपये को लेकर ज्यादातर निवेशकों का रुख सकारात्मक है। उनका मानना है कि अगले छह माह में रुपया मौजूदा स्तर पर टिका रहेगा या फिर मजबूत होगा।

हालांकि, चालू खाते के घाटे को वृहद आर्थिक जोखिम माना जा रहा है। 29 अप्रैल से 10 मई के दौरान किए गए सर्वेक्षण में 40 निवेशकों के विचार लिए गए। 70 फीसदी का कहना था कि वे निवेश कर चुके हैं या करने जा रहे हैं। वहीं 88 फीसदी की राय थी कि अगले छह माह के समय में डॉलर के साथ रुपये की विनियम दर 55 के नीचे रहेगी।

ऋण बाजारों पर केंद्रित सर्वेक्षण में कहा गया है कि भारतीय ऋण पत्रों ने उभरते एशिया के बांड से बेहतर प्रदर्शन किया है। भारत सरकार के बांड में निवेश में सबसे बड़ी बाधा विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) का पंजीकरण तथा जटिल नियम हैं। करीब 83 फीसदी निवेशकों का कहना था कि पंजीकरण प्रक्रिया और जटिल नियम उनके रास्ते की सबसे बड़ी बाधा हैं।

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT