खुदरा मुद्रास्फीति 16 माह के उच्च स्तर पर, जनवरी में 5.69 फीसदी पहुंची

खुदरा मुद्रास्फीति 16 माह के उच्च स्तर पर, जनवरी में 5.69 फीसदी पहुंची

सांकेतिक तस्वीर

नई दिल्ली:

खाद्य उत्पादों के महंगा होने के कारण खुदरा मुद्रास्फीति जनवरी में 16 महीने के उच्च स्तर 5.69 प्रतिशत पर पहुंच गई। मुद्रास्फीति में लगातार छठे महीने तेजी आई।

उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित खुदरा मुद्रास्फीति दिसंबर 2015 में 5.61 प्रतिशत व जनवरी 2015 में 5.19 प्रतिशत थी। जनवरी 2016 में खुदरा कीमतों में बढोतरी की दर सितंबर 2014 (6.46 प्रतिशत) की तुलना में सबसे अधिक रही।

शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (सीएफपीआई) आधारित खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर जनवरी 2016 में 6.85 प्रतिशत रही। मोटे अनाज व उत्पादों का खुदरा मूल्य जनवरी में औसतन 2.19 प्रतिशत ऊंचा रहा। मांस व मछली वर्ग में मूल्य वृद्धि 8.23 प्रतिशत और अंडों की मूल्य वृद्धि दर 3.96 प्रतिशत रही।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उक्त उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी का मुख्य कारण यह भी माना जाता है कि सर्दी के दौरान इनकी खपत अधिक रहती है। आलोच्य महीने में हालांकि मौसमी फलों की दरों में 0.24 प्रतिशत की कमी रही।