मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्रायोजित एक सर्वेक्षण में मौजूदा वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर 7.8 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है, जबकि पहले यह अनुमान 7.9 प्रतिशत था।
यह सर्वेक्षण रिजर्व बैंक द्वारा प्रायोजित प्रोफेशन फोरकास्टर्स ऑन मेक्रोइकानॉमिक्स इंडीकेटर्स ने किया है। इसके अनुसार, 2015-16 में मूल कीमतों पर वास्तविक मूल्य वर्धन (जीवीए 7.8) प्रतिशत होने का अनुमान है।
इसमें आलोच्य वित्त वर्ष में कृषि व संबद्ध सेवाओं तथा सेवा क्षेत्र की वृद्धि दर का क्रमश: 2.2 प्रतिशत व 10 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है।