यह ख़बर 06 मार्च, 2012 को प्रकाशित हुई थी

नैनो के डीजल और इलेक्ट्रिक संस्करण ला सकती है टाटा

खास बातें

  • टाटा का इरादा नैनो के कई और संस्करण मसलन डीजल और इलेक्ट्रिक संस्करण पेश करने का है।
जिनेवा:

टाटा समूह के मुखिया रतन टाटा ने छोटी कार नैनो को लेकर ऊंची महत्वाकांक्षाएं रखी हैं। टाटा का इरादा नैनो के कई और संस्करण मसलन डीजल और इलेक्ट्रिक संस्करण पेश करने का है।

टाटा ने जिनेवा में कहा, ‘‘नैनो के 624 सीसी पेट्रोल इंजन का और उन्नयन किया जाएगा।’’ जिनेवा मोटर शो के मौके पर टाटा समूह के प्रमुख ने कहा, ‘हम निश्चित रूप से नैनो के कई और संस्करण उतारेंगे। एक दिन नैनो के ऊंची इंजन क्षमता वाला माडल, डीजल और इलेक्ट्रिक संस्करण भी उपलब्ध होगा।’ हालांकि उन्होंने इन संस्करणों को पेश करने की समय सीमा के बारे में कुछ नहीं कहा।

इससे पहले इसी साल टाटा ने इस बात को स्वीकार किया था कि टाटा मोटर्स नैनो की सही तरीके से मार्केटिंग नहीं कर पा रही है और कंपनी इस धारणा को दूर करने का प्रयास करेगी कि यह गरीबों का वाहन है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

फिलहाल टाटा मोटर्स प्रतिमाह नैनो की 9,000 इकाइयों की बिक्री कर रही है। यह उसकी उत्पादन क्षमता से काफी कम है। रतन टाटा की महत्वाकांक्षी परियोजना नैनो को 2009 में पेश किया गया था।