प्रॉपर्टी

देश के सात प्रमुख शहरों में किफायती घरों की आपूर्ति में गिरावट का दौर जारी: एनरॉक

देश के सात प्रमुख शहरों में किफायती घरों की आपूर्ति में गिरावट का दौर जारी: एनरॉक

,

रियल्टी फर्म सिग्नेचर ग्लोबल के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल ने किफायती घरों की संख्या कम होने के पीछे बढ़ती निर्माण लागत और जमीन की कीमतों को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि इस श्रेणी में नई परियोजनाएं लाने की गुंजाइश ही ही नहीं बची है. 

बुनियादी ढांचा क्षेत्र की 335 परियोजनाओं की लागत में तय अनुमान से 4.46 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि: रिपोर्ट

बुनियादी ढांचा क्षेत्र की 335 परियोजनाओं की लागत में तय अनुमान से 4.46 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि: रिपोर्ट

,

हालांकि, मंत्रालय ने कहा है कि यदि परियोजनाओं के पूरा होने की हालिया समयसीमा के हिसाब से देखें तो देरी से चल रही परियोजनाओं की संख्या कम होकर 703 पर आ जाएगी.

मैक्रोटेक डेवलपर्स मार्च तक 11,000 फ्लैट की आपूर्ति करेगीः सीईओ

मैक्रोटेक डेवलपर्स मार्च तक 11,000 फ्लैट की आपूर्ति करेगीः सीईओ

,

मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड हर तिमाही में अपने कर्ज बोझ में 500-800 करोड़ रुपये की कटौती करने का लक्ष्य लेकर चल रही है. 

देश के सात बड़े शहरों में बीते साल 4.02 लाख घर बनकर हुए तैयारः रिपोर्ट

देश के सात बड़े शहरों में बीते साल 4.02 लाख घर बनकर हुए तैयारः रिपोर्ट

,

एनारॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा, ‘‘साल 2022 भारत के रियल एस्टेट क्षेत्र (Real Estate Sector) के लिए  शानदार रहा है जब घरों की बिक्री (Housing Sales) ने 2014 के उच्चस्तर को भी पार कर लिया. 

केरल के प्रसिद्ध गुरुवायुर मंदिर में कितना सोना-चांदी, कैश और संपत्ति है, क्या आप जानते हैं... यहां पढ़िए

केरल के प्रसिद्ध गुरुवायुर मंदिर में कितना सोना-चांदी, कैश और संपत्ति है, क्या आप जानते हैं... यहां पढ़िए

,

Kerala Guruvayur Temple gold silver cash details: केरल के त्रिशूर जिले में प्रसिद्ध गुरुवायुर श्रीकृष्ण मंदिर ने घोषणा की है कि उसके पास खजाने में 260 किलोग्राम से अधिक सोना है. हाल में मंदिर ने 1,700 करोड़ रुपये से अधिक की बैंक जमा राशि होने का खुलासा किया था. सूचना का अधिकार (आरटीआई) के जवाब में, मंदिर के अधिकारियों ने कहा कि मंदिर के पास 263.63 किलोग्राम सोना है जिसमें कीमती आभूषण और सिक्के हैं तथा लगभग 20,000 सोने के लॉकेट हैं.

मंदी की आशंकाओं के बीच भी भारतीय अमीरों की संपत्ति वर्ष 2023 में भी बढ़ने की उम्मीद

मंदी की आशंकाओं के बीच भी भारतीय अमीरों की संपत्ति वर्ष 2023 में भी बढ़ने की उम्मीद

,

पिछले साल देश में प्रत्येक 10 में से नौ धनाढ्य व्यक्तियों की संपत्ति बढ़ी थी और 2023 में भी अत्यधिक संपन्न तबके की संपत्ति बढ़ने की उम्मीद है. संपत्ति सलाहकार फर्म नाइट फ्रैंक ने अपनी नवीनतम रिपोर्ट में वैश्विक सर्वेक्षण के नतीजों के आधार पर यह आकलन पेश किया है. इसमें शामिल भारतीय प्रतिभागियों में से 88 प्रतिशत लोगों ने वर्ष 2022 में अपनी संपत्ति बढ़ने की बात कही है.

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com