प्रॉपर्टी

देश के टॉप आठ शहरों में जुलाई-सितंबर में मकानों की बिक्री 22 प्रतिशत बढ़ी : प्रॉपटाइगर

देश के टॉप आठ शहरों में जुलाई-सितंबर में मकानों की बिक्री 22 प्रतिशत बढ़ी : प्रॉपटाइगर

,

बेहतर उपभोक्ता मांग के दम पर जुलाई-सितंबर में आठ प्रमुख शहरों में आवासीय बिक्री में सालाना आधार पर 22 प्रतिशत और नई परियोजनाएं शुरू करने की दर में 17 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. रियल एस्टेट डिजिटल मंच प्रॉपटाइगर डॉट कॉम ने यह जानकारी दी.

दिल्ली रेरा ने कहा, बिल्डर परियोजनाओं का पंजीकरण कराएं या नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहें

दिल्ली रेरा ने कहा, बिल्डर परियोजनाओं का पंजीकरण कराएं या नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहें

,

दिल्ली रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (रेरा) ने सभी बिल्डरों से अपनी आवासीय या वाणिज्यिक परियोजनाओं का पंजीकरण कराने को कहा है. दिल्ली रेरा ने तुरंत पंजीकरण कराने या फिर नतीजे भुगतने के लिए आगाह भी किया है.

घर या फ्लैट खरीदने से पहले 3/20/30/40 वाला फॉर्मूला जरूर समझें, नहीं होगी ईएमआई देने में दिक्कत

घर या फ्लैट खरीदने से पहले 3/20/30/40 वाला फॉर्मूला जरूर समझें, नहीं होगी ईएमआई देने में दिक्कत

,

क्या किया जाए और कैसे किया जाए कि घर भी ले लें और आम जरूरत के खर्चों में किसी प्रकार की दिक्कत भी न आए. इसी के लिए वित्तीय प्लानर या वित्त मामलों के जानकारों ने घर खरीदने के लिए लोगों को एक फॉर्मूला भी समझाया है. इस फॉर्मूला को समझने के साथ ही अपने जीवन में उतारने से कम से कम एक आम नागरिक कुछ मामलों में अपने आर्थिक कष्टों को कम कर सकते हैं. 

आवास क्षेत्र में संस्थागत निवेश जून तिमाही में पांच गुना होकर 43.3 करोड़ डॉलर पर : रिपोर्ट

आवास क्षेत्र में संस्थागत निवेश जून तिमाही में पांच गुना होकर 43.3 करोड़ डॉलर पर : रिपोर्ट

,

आवास क्षेत्र में संस्थागत निवेश इस साल जनवरी-जून के दौरान लगभग पांच गुना होकर 43.34 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया है. कोलियर्स इंडिया के अनुसार इस दौरान औद्योगिक और भंडारगृहों में निवेश 95 प्रतिशत बढ़कर 35.02 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया. आवास, औद्योगिक और भंडारगृह में निवेश एक साल पहले की समान अवधि में क्रमशः 8.94 करोड़ डॉलर और 17.98 करोड़ डॉलर रहा था.

सकारात्मक बना हुआ है आवास क्षेत्र का मांग परिदृश्य: डीएलएफ चेयरमैन

सकारात्मक बना हुआ है आवास क्षेत्र का मांग परिदृश्य: डीएलएफ चेयरमैन

,

रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ के चेयरमैन राजीव सिंह देश के आवास क्षेत्र को लेकर उत्साहित हैं और उन्हें उम्मीद है कि तेजी से शहरीकरण, बेहतर संभावनाओं और घर की चाहत के कारण बिक्री की रफ्तार मजबूत बनी रहेगी. सिंह ने यह भी कहा कि इस क्षेत्र में भरोसेमंद और संगठित रियल एस्टेट कंपनियों की परियोजनाओं में अच्छी मांग देखी जा रही है.

छह प्रमुख शहरों में जून तिमाही में कार्यालय स्थल की मांग स्थिर, आपूर्ति 32 प्रतिशत बढ़ी

छह प्रमुख शहरों में जून तिमाही में कार्यालय स्थल की मांग स्थिर, आपूर्ति 32 प्रतिशत बढ़ी

,

देश के छह प्रमुख शहरों में अप्रैल-जून की तिमाही के दौरान औसत कार्यालय किराया 95 रुपये प्रति वर्ग फुट पर स्थिर रहा. इस दौरान नई आपूर्ति जहां 32 प्रतिशत बढ़ी है वहीं मांग में मात्र दो प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई

मैक्रोटेक डेवलपर्स की पहली तिमाही में बिक्री बुकिंग 17 प्रतिशत बढ़कर 3,350 करोड़ रुपये पर

मैक्रोटेक डेवलपर्स की पहली तिमाही में बिक्री बुकिंग 17 प्रतिशत बढ़कर 3,350 करोड़ रुपये पर

,

रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स की बिक्री बुकिंग चालू वित्त वर्ष की पहली अप्रैल-जून तिमाही में 17 प्रतिशत बढ़कर 3,350 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. इस दौरान कंपनी ने 12,000 करोड़ रुपये की बिक्री क्षमता वाले पांच नए भूखंड या जमीन के टुकड़े जोड़े हैं. लोढ़ा ब्रांड के तहत संपत्ति बेचने वाली मैक्रोटेक डेवलपर्स ने एक साल पहले की समान अवधि में 2,860 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग दर्ज की थी.

पहली छमाही में आठ प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री एक प्रतिशत घटी, कार्यालय स्थल की मांग बढ़ी

पहली छमाही में आठ प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री एक प्रतिशत घटी, कार्यालय स्थल की मांग बढ़ी

,

देश के आठ प्रमुख शहरों में चालू वर्ष की पहली छमाही (जनवरी-जून) के दौरान घरों की बिक्री में मामूली एक प्रतिशत की गिरावट आई है. वहीं इस दौरान पट्टे पर कार्यालय स्थल की मांग तीन प्रतिशत बढ़ी है. नाइट फ्रैंक इंडिया ने यह जानकारी दी है. जमीन, मकान के बारे में परामर्श देने वाली कंपनी नाइट फ्रैंक ने मंगलवार को आठ प्रमुख रियल्टी बाजारों पर अपनी छमाही रिपोर्ट में कहा कि इस दौरान सालाना आधार पर घरों के दाम दो से 10 प्रतिशत बढ़े हैं.

आज लॉन्च हो रही है DDA की नई हाउसिंग स्कीम, 'पहले आओ, पहले पाओ' के तहत फटाफट करें आवेदन

आज लॉन्च हो रही है DDA की नई हाउसिंग स्कीम, 'पहले आओ, पहले पाओ' के तहत फटाफट करें आवेदन

,

DDA Housing Scheme 2023: डीडीए आवास योजना के तहत फ्लैट की कीमतें 10 लाख से लेकर ढाई करोड़ तक हैं. ये फ्लैट्स जसोला, द्वारका, लोक नायक पुरम, रोहिणी, सिरसपुर और नरेला में हैं.

श्रीराम प्रॉपर्टीज 2023-24 में आवास परियोजनाओं के निर्माण पर 750 करोड़ रुपये करेगी निवेश

श्रीराम प्रॉपर्टीज 2023-24 में आवास परियोजनाओं के निर्माण पर 750 करोड़ रुपये करेगी निवेश

,

बेंगलुरु स्थित श्रीराम प्रॉपर्टीज ने पिछले वित्त वर्ष में निर्माण कार्यों पर 500 करोड़ रुपये खर्च किए थे.

जनवरी-मार्च तिमाही में दिल्ली-एनसीआर मे सबसे जयादा 16 प्रतिशत बढ़े घरों के दाम : रिपोर्ट

जनवरी-मार्च तिमाही में दिल्ली-एनसीआर मे सबसे जयादा 16 प्रतिशत बढ़े घरों के दाम : रिपोर्ट

,

बेहतर मांग और निर्माण की ऊंची लागत के कारण चालू साल की जनवरी-मार्च तिमाही में दिल्ली-एनसीआर में घरों के दाम सबसे ज्यादा 16 प्रतिशत बढ़े हैं. एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. यह रिपोर्ट रियल्टी कंपनियों के निकाय क्रेडाई, रियल एस्टेट सलाहकार कोलियर्स तथा डेटा विश्लेषण कंपनी लियासेस फोरास ने तैयार की है, जिसे बुधवार को जारी किया गया. इनमें देश के शीर्ष आठ शहरों में 2023 की पहली तिमाही में आवास कीमतों की जानकारी दी गई है.

देश के सात प्रमुख शहरों में बीते वित्त वर्ष में घरों की बिक्री 48% बढ़कर 3.47 लाख करोड़ रुपये की हुई

देश के सात प्रमुख शहरों में बीते वित्त वर्ष में घरों की बिक्री 48% बढ़कर 3.47 लाख करोड़ रुपये की हुई

,

आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में आवास बिक्री 42 प्रतिशत बढ़कर 50,620 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वर्ष में 35,610 करोड़ रुपये थी.

रियल एस्टेट की अटकी परियोजनाओं के प्रवर्तकों पर आजीवन पाबंदी लगाए जाने की मांग

रियल एस्टेट की अटकी परियोजनाओं के प्रवर्तकों पर आजीवन पाबंदी लगाए जाने की मांग

,

मकान खरीदारों के मंच एफपीसीई ने सुझाव दिया है कि अटकी पड़ी परियोजनाओं के प्रवर्तकों पर आजीवन पाबंदी लगायी जानी चाहिए. साथ ही कोष की हेराफेरी और परियोजनाओं को वित्तीय रूप से अव्यावहारिक बनाये जाने के कारणों का पता लगाने को लेकर फॉरेंसिक ऑडिट की जानी चाहिए.

आम्रपाली समूह के पूर्व सीएमडी की बेल अपील पर सु्प्रीम कोर्ट ने कहा, आप सहानुभूति के हकदार नहीं

आम्रपाली समूह के पूर्व सीएमडी की बेल अपील पर सु्प्रीम कोर्ट ने कहा, आप सहानुभूति के हकदार नहीं

,

उच्चतम न्यायालय ने आम्रपाली समूह के पूर्व सीएमडी अनिल कुमार शर्मा की जमानत याचिका खारिज कर दी है. न्यायालय ने कहा कि उन्होंने हजारों घर खरीदारों को धोखा दिया और वह किसी सहानुभूति के पात्र नहीं हैं. न्यायमूर्ति अजय रस्तोगी और न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी की पीठ ने शर्मा की जमानत याचिका पर अभियोजन पक्ष को नोटिस जारी करने से इनकार कर दिया. वह इस मामले में चार साल से अधिक समय से जेल में हैं.

मैक्रोटेक डेवलपर्स चालू वित्त वर्ष में रियल एस्टेट परियोजनाओं के लिए करेगी 4,500 करोड़ रुपये का निवेश

मैक्रोटेक डेवलपर्स चालू वित्त वर्ष में रियल एस्टेट परियोजनाओं के लिए करेगी 4,500 करोड़ रुपये का निवेश

,

वित्त वर्ष 2022-23 में मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड की बिक्री बुकिंग 34 प्रतिशत वृद्धि के साथ 12,014 करोड़ रुपये रही और चालू वित्त वर्ष में कंपनी ने 20 प्रतिशत वृद्धि के साथ 14,500 करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा है.

सीईओ ने कह दिया, मकान का निवेश बेहद 'बकवास', छिड़ गई बहस

सीईओ ने कह दिया, मकान का निवेश बेहद 'बकवास', छिड़ गई बहस

कई लोगों के लिए, घर खरीदना सपना होता है और जीवन के सबसे बड़े लक्ष्यों में से एक होता है. हालांकि, पिछले पांच वर्षों में प्रमुख भारतीय शहरों में संपत्ति की कीमतों और किराये में काफी तेजी आई है. इससे लाखों लोगों के सपनों पर पानी फिर गया है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि हाल ही में, बेंगलुरु देश में आवासीय बाजार के रूप में सूची में सबसे ऊपर है.

प्रॉपर्टी बाजार में लौटी रौनक, जनवरी-मार्च में प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री 20 प्रतिशत बढ़ी

प्रॉपर्टी बाजार में लौटी रौनक, जनवरी-मार्च में प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री 20 प्रतिशत बढ़ी

,

कोरोना के बाद देश में अब धीमे-धीमें प्रॉपर्टी बाजार में तेजी आ गई है. देश के सात प्रमुख शहरों में जनवरी-मार्च तिमाही में घरों की बिक्री 20 प्रतिशत बढ़कर 62,040 इकाई रही है. यह पिछले 15 साल में तिमाही बिक्री का सबसे ऊंचा आंकड़ा है. रियल एस्टेट सलाहकार जेएलएल इंडिया ने यह जानकारी दी. इन आंकड़ों में केवल घरों की बिक्री शामिल है.

रुकी हुई रियल एस्टेट परियोजनाओं की जांच के लिए बना पैनल छह महीनों में देगा अपनी रिपोर्ट

रुकी हुई रियल एस्टेट परियोजनाओं की जांच के लिए बना पैनल छह महीनों में देगा अपनी रिपोर्ट

,

केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने रुकी हुई रियल एस्टेट परियोजनाओं से संबंधित मुद्दों की जांच करने और उन्हें पूरा करने के लिए विभिन्न तरीकों की सिफारिश करने के लिए नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत की अध्यक्षता में 14 सदस्यीय समिति का गठन किया है. मंत्रालय द्वारा 31 मार्च को जारी एक आदेश के अनुसार, समिति अपनी पहली बैठक की तारीख से छह महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट देगी.

प्रॉपर्टी बाजार जनवरी-मार्च में रहा स्थिर, नाइट फ्रैंक  की रिपोर्ट में देश के 8 प्रमुख शहरों को पढ़ें हाल

प्रॉपर्टी बाजार जनवरी-मार्च में रहा स्थिर, नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट में देश के 8 प्रमुख शहरों को पढ़ें हाल

,

नाइट फ्रैंक इंडिया ने कहा कि भारतीय रियल एस्टेट में जनवरी-मार्च के दौरान स्थिर मांग देखी गई, जिसमें आठ प्रमुख शहरों में हाउसिंग की बिक्री में 1 प्रतिशत की वृद्धि हुई और ग्रॉस ऑफिस स्पेस लीजिंग में सालाना आधार पर 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई  है.

वित्त वर्ष 2023-24 में घरों के दाम पांच प्रतिशत और बढ़ेंगे : इंडिया रेटिंग्स

वित्त वर्ष 2023-24 में घरों के दाम पांच प्रतिशत और बढ़ेंगे : इंडिया रेटिंग्स

,

चालू वित्त वर्ष में घरों की कीमतें 8-10 प्रतिशत तक बढ़ी हैं और 2023-24 के दौरान इनमें और पांच प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है. इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने यह अनुमान लगाया है. रेटिंग एजेंसी ने 2023-24 के लिए आवासीय रियल एस्टेट क्षेत्र के परिदृश्य को संशोधित करते हुए ‘सुधार' से बदलकर ‘तटस्थ' कर दिया.

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com