Reported by Bhasha, Kerala Guruvayur Temple gold silver cash details: केरल के त्रिशूर जिले में प्रसिद्ध गुरुवायुर श्रीकृष्ण मंदिर ने घोषणा की है कि उसके पास खजाने में 260 किलोग्राम से अधिक सोना है. हाल में मंदिर ने 1,700 करोड़ रुपये से अधिक की बैंक जमा राशि होने का खुलासा किया था. सूचना का अधिकार (आरटीआई) के जवाब में, मंदिर के अधिकारियों ने कहा कि मंदिर के पास 263.63 किलोग्राम सोना है जिसमें कीमती आभूषण और सिक्के हैं तथा लगभग 20,000 सोने के लॉकेट हैं.