आवास क्षेत्र में संस्थागत निवेश जून तिमाही में पांच गुना होकर 43.3 करोड़ डॉलर पर : रिपोर्ट

आवास, औद्योगिक और भंडारगृह में निवेश एक साल पहले की समान अवधि में क्रमशः 8.94 करोड़ डॉलर और 17.98 करोड़ डॉलर रहा था.

आवास क्षेत्र में संस्थागत निवेश जून तिमाही में पांच गुना होकर 43.3 करोड़ डॉलर पर : रिपोर्ट

आवास क्षेत्र में निवेश बढ़ा

नई दिल्ली:

आवास क्षेत्र में संस्थागत निवेश इस साल जनवरी-जून के दौरान लगभग पांच गुना होकर 43.34 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया है. कोलियर्स इंडिया के अनुसार इस दौरान औद्योगिक और भंडारगृहों में निवेश 95 प्रतिशत बढ़कर 35.02 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया. आवास, औद्योगिक और भंडारगृह में निवेश एक साल पहले की समान अवधि में क्रमशः 8.94 करोड़ डॉलर और 17.98 करोड़ डॉलर रहा था.

संस्थागत निवेश में पारिवारिक कार्यालय, विदेशी कॉरपोरेट समूह, विदेशी बैंक, पेंशन कोष, निजी इक्विटी, रियल एस्टेट फंड एवं डेवलपर, विदेश से वित्त पोषित एनबीएफसी और सॉवरेन संपदा कोष शामिल हैं.

वर्ष 2023 की पहली छमाही में निवेश में हुई उल्लेखनीय वृद्धि में घरेलू क्षेत्र का विशेष योगदान रहा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

संपत्ति सलाहकार ने कहा कि घरेलू खपत में बढ़ोतरी और विनिर्माण एवं गोदाम क्षेत्र की अच्छी मांग के कारण इस क्षेत्र में निवेश की रफ्तार बनी रहने की उम्मीद है.