नई दिल्ली: पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस की स्टॉक एक्सचेंजों में शानदार लिस्टिंग हुई है. एनएसई पर पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का शेयर अपने इस्यू प्राइस 775 रुपए की तुलना में 16 फीसदी की तेजी के साथ 902.8 रुपए तक पहुंच गया. पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ 27 अक्टूबर को खत्म हुआ था जो 29.55 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
योग्य संस्थागत खरीददार (क्वलिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर यानी क्यूआईबी) के लिए रखे गए कोटे में इसे 37.33 गुना सब्सक्राइब किया गया जबकि गैर संस्थागत निवेशकों के लिए तय किए गए कोटे में इसे 86.17 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. रीटेल निवेशकों द्वारा यह 1.35 गुना ओवर-सबसक्राइब किया गया.
विशेषज्ञों के मुताबिक, इसी क्षेत्र के दूसरे खिलाड़ियों के मुकाबले मोर्टेज लैंडिंग बाजार में इसका आकर्षक वैल्यूएशन और ग्रोथ की संभावनाओं के चलते इसका स्टॉक बढ़िया कर गया. पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस होम लोन (लोनबुक का 61 फीसदी), लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी (18 फीसदी), बिल्डर लोन (13 फीसदी) और नॉन रेजिडेंशल प्रीमिसिस (8 फीसदी) को लोन देता है. सुबह 10 बजकर 8 मिनट पर, पीएनबी हाउसिंग के शेयर 14.14 फीसदी तेजी के साथ 884.65 रुपए पर कारोबार कर रहे थे.