पीएम मोदी लुधियाना में करेंगे अनुसूचित जाति-जनजाति उद्यमिता केंद्र की शुरूआत

पीएम मोदी लुधियाना में करेंगे अनुसूचित जाति-जनजाति उद्यमिता केंद्र की शुरूआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय अनुसूचित जाति-जनजाति केंद्र की शुरूआत करेंगे (फाइल फोटो)

लुधियाना:

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 अक्टूबर को यहां राष्ट्रीय अनुसूचित जाति-जनजाति केंद्र की शुरूआत करेंगे.

सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम (एमएसएमई) राज्यमंत्री सिंह ने कहा, ‘एससी-एसटी केंद्र अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगों को कामकाज के लिये मदद और उनमें उद्यमशीलता की संस्कृति को बढ़ावा देगा. साथ ही उन्हें सार्वजनिक खरीद में अधिक प्रभावी तरीके से भागीदारी के लिये समक्ष बनाएगा.’

उन्होंने कहा कि मोदी त्रुटिहीन और पर्यावरण अनुकूल (जीरो डिफेक्ट, जीरो इफेक्ट) योजना भी शुरू करेंगे. इसका मकसद स्वच्छ प्रौद्योगिकी के साथ उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों की डिलिवरी के लिये सभी एमएसएमई को रेटिंग करना और उनकी मदद करना है.

 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com