बुधवार के कारोबार में बाजार बंद होने तक वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड का दाम 0.78 प्रतिशत घटकर 81.79 डालर प्रति बैरल रह गया. वहीं, वायदा बाजार में भी गिरावट आई. यहां कच्चे तेल की कीमत 61 रुपये की गिरावट के साथ 5,917 रुपये प्रति बैरल रह गई. न्यूयॉर्क में वेस्ट टैक्सास इंटरमीडिएट कच्चे तेल का दाम 0.89 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80.04 डालर प्रति बैरल रह गया.
ये भी पढ़ें : 'अपनी सरकार से पूछें क्यों...' : पेट्रोल-डीजल पर राज्यों में टैक्स को लेकर बोलीं वित्त मंत्री
अगर देश के अलग-अलग बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर नजर डालें तो अभी भी लगभग हर मेट्रो और टियर-2 शहरों में पेट्रोल 100 के पार बिक रहा है. मुंबई में इसकी कीमत 109 तो कोलकाता में 104 और दिल्ली में 103 रुपये प्रति लीटर है.
आइए देखते हैं कि क्या चल रहे हैं फ्यूल के मौजूदा रेट-
क्या हैं आज के रेट
दिल्ली: पेट्रोल – ₹103.97 प्रति लीटर; डीजल - ₹86.67 प्रति लीटर
मुंबई: पेट्रोल – ₹109.98 प्रति लीटर; डीजल – ₹94.14 प्रति लीटर
कोलकाता: पेट्रोल – ₹104.67 प्रति लीटर; डीजल – ₹89.79 प्रति लीटर
चेन्नई: पेट्रोल – 101.40 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹91.43 प्रति लीटर
नोएडा: पेट्रोल – ₹95.51 प्रति लीटर; डीजल – ₹87.01 प्रति लीटर
भोपाल : पेट्रोल – ₹107.23 प्रति लीटर; डीजल – ₹90.87 प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल – ₹100.58 प्रति लीटर; डीजल – ₹85.01 प्रति लीटर
लखनऊ: पेट्रोल- 95.28 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 86.80 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल – ₹94.23 प्रति लीटर; डीजल – 80.90 रुपये प्रति लीटर
चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का ताजा रेट
देश में हर रोज पेट्रोल-डीजल की संशोधित कीमतें अपने फोन पर रिसीव करके आप एक SMS के जरिये अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का रेट पता कर सकते हैं. इसके लिए आप इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेज सकते हैं. आपको मैसेज बॉक्स में लिखना होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड. अपने इलाके का RSP कोड आप इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. मैसेज भेजने का बाद आपके फोन में ईंधन के ताजे भाव का अलर्ट आ जाएगा.
Video : सीमा से सटे यूपी-हरियाणा के पेट्रोल पंप पर दिल्ली की गाड़ियों की भीड़, ये है कारण