यह ख़बर 08 अप्रैल, 2013 को प्रकाशित हुई थी

पेप्सिको ने एएफडीपी के साथ गठजोड़ किया

खास बातें

  • खाद्य एवं शीतल पेय कंपनी पेप्सिको एशियन फुटबॉल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट (एएफडीपी) से जुड़ गई है। एक गठबंधन एक साल के लिए है।
दुबई:

खाद्य एवं शीतल पेय कंपनी पेप्सिको एशियन फुटबॉल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट (एएफडीपी) से जुड़ गई है। एक गठबंधन एक साल के लिए है।

कंपनी ने आज एक बयान में कहा कि ‘किक फॉर होप’ शीषर्क इस परियोजना के तहत पेप्सिको 40 से अधिक देशों में साझीदारी करेगी, जिसमें उसका विशेष ध्यान पश्चिम एशिया और भारत पर होगा।

पेप्सिको और एएफडीपी 2013 में एशिया में कम से कम 18 देशों में सामाजिक दायित्व के तहत फुटबॉल को एक माध्यम के रूप में प्रयोग कर सामाजिक कल्याण की परियोजनाएं संचालित करेंगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पेप्सिको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (एशिया, पश्चिम एशिया व अफ्रीका) साद अब्दुल.लतीफ ने कहा, पेप्सिको का फुटबॉल के साथ लंबा नाता रहा है और हमारा विश्वास है कि यह सामाजिक बदलाव और विकास के लिए एक शक्तिशाली कारक है।