सियाम ने कहा कि पिछले महीने घरेलू बाजार में दोपहिया वाहनों की बिक्री 12,90,553 इकाई रही, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 11,98,825 इकाई थी. पिछले महीने वाहनों की कुल थोक बिक्री 16,37,048 इकाई रही, जबकि मार्च, 2022 में 15,10,534 वाहन बिके थे. 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में यात्री वाहनों की घरेलू बाजार में बिक्री बढ़कर 38,90,114 इकाई रही, जबकि 2021-22 में यह 30,69,523 इकाई थी.
सियाम ने कहा कि 2022-23 में दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री 1,58,62,087 इकाई रही, जबकि 2021-22 में यह 1,35,70,008 इकाई थी. वित्त वर्ष 2022-23 में विभिन्न श्रेणियों में वाहनों की कुल बिक्री बढ़कर 2,12,04,162 इकाई पर पहुंच गई, जो 2021-22 में 1,76,17,606 इकाई थी.
सियाम के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने एनडीटीवी से कहा कि 2022-23 में पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. 2022-23 में 4.5 मिलियन पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री हुई है जो पिछले पीक से ज्यादा है और अब तक की सबसे ज्यादा डोमेस्टिक सेल है. टू व्हीलर गाड़ियों की बिक्री 2018-19 में 21.2 मिलियन थी जो 2022-23 में घटकर 15.8 मिलियन रह गई यानी 25% के करीब गिरावट हुई है. यह कुछ चिंता का विषय है लेकिन इस साल बीते वर्ष से बेहतर है.
110सीसी मोटरसाइकिल की बिक्री घटी है. इसकी वजह कई हो सकती है. लोग हो सकता है कि दोपहिया गाड़ियां खरीदने के फैसले को टाल रहे हैं. टू व्हीलर मोबिलिटी के लिए जरूरी है. मुझे उम्मीद है कि बिक्री बढ़ेगी और डिमांड वापस आएगी.
अग्रवाल ने कहा कि CNG की कीमत सस्ती हुई है.मुझे लगता है कि इसका असर CNG गाड़ियों की बिक्री पर सकारात्मक रहेगा.