यात्री वाहनों की बिक्री पिछले साल की तुलना में हुई ज्यादा, सियाम अध्यक्ष बोले - CNG गाड़ियों की बिक्री बढ़ेगी

ताजा जारी आंकड़ों के हिसाब से 22-23 वर्ष में यात्री वाहनों की घरेलू थोक बिक्री मार्च में एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 4.7 प्रतिशत बढ़कर 2,92,030 इकाई रही है.

यात्री वाहनों की बिक्री पिछले साल की तुलना में हुई ज्यादा, सियाम अध्यक्ष बोले - CNG गाड़ियों की बिक्री बढ़ेगी

देश में यात्री वाहनों की बिक्री बढ़ी

नई दिल्ली:

देश के अर्थव्यवस्था की तेजी और मजबूती का पता आम लोगों को बिक रहे वाहनों की संख्या से भी लगता है. देश में यात्री वाहनों की बिक्री में इजाफा हुआ है. ताजा जारी आंकड़ों के हिसाब से 22-23 वर्ष में यात्री वाहनों की घरेलू थोक बिक्री मार्च में एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 4.7 प्रतिशत बढ़कर 2,92,030 इकाई रही है. वाहन विनिर्माताओं के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. पिछले साल मार्च में यात्री वाहनों की बिक्री 2,79,525 इकाई रही थी.

सियाम ने कहा कि पिछले महीने घरेलू बाजार में दोपहिया वाहनों की बिक्री 12,90,553 इकाई रही, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 11,98,825 इकाई थी. पिछले महीने वाहनों की कुल थोक बिक्री 16,37,048 इकाई रही, जबकि मार्च, 2022 में 15,10,534 वाहन बिके थे. 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में यात्री वाहनों की घरेलू बाजार में बिक्री बढ़कर 38,90,114 इकाई रही, जबकि 2021-22 में यह 30,69,523 इकाई थी.

सियाम ने कहा कि 2022-23 में दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री 1,58,62,087 इकाई रही, जबकि 2021-22 में यह 1,35,70,008 इकाई थी. वित्त वर्ष 2022-23 में विभिन्न श्रेणियों में वाहनों की कुल बिक्री बढ़कर 2,12,04,162 इकाई पर पहुंच गई, जो 2021-22 में 1,76,17,606 इकाई थी.

सियाम के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने एनडीटीवी से कहा कि 2022-23 में पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. 2022-23 में 4.5 मिलियन पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री हुई है जो पिछले पीक से ज्यादा है और अब तक की सबसे ज्यादा डोमेस्टिक सेल है. टू व्हीलर गाड़ियों की बिक्री 2018-19 में 21.2 मिलियन थी जो 2022-23 में घटकर 15.8 मिलियन रह गई यानी 25% के करीब गिरावट हुई है. यह कुछ चिंता का विषय है लेकिन इस साल बीते वर्ष से बेहतर है.

110सीसी मोटरसाइकिल की बिक्री घटी है. इसकी वजह कई हो सकती है. लोग हो सकता है कि दोपहिया गाड़ियां खरीदने के फैसले को टाल रहे हैं. टू व्हीलर मोबिलिटी के लिए जरूरी है. मुझे उम्मीद है कि बिक्री बढ़ेगी और डिमांड वापस आएगी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अग्रवाल ने कहा कि CNG की कीमत सस्ती हुई है.मुझे लगता है कि इसका असर CNG गाड़ियों की बिक्री पर सकारात्मक रहेगा.