टाटा मोटर्स का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 50% घटकर 2,176 करोड़ रुपये

कंपनी ने बीएसई को सूचित किया है कि 2016-17 की समान तिमाही में उसने 4,336.43 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. 

टाटा मोटर्स का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 50% घटकर 2,176 करोड़ रुपये

नई दिल्ली:

प्रमुख घरेलू वाहन कंपनी टाटा मोटर्स का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 मार्च 2017-18 की चौथी तिमाही में 49.82% घटकर 2,176.16 करोड़ रुपये रह गया. कंपनी ने बीएसई को सूचित किया है कि 2016-17 की समान तिमाही में उसने 4,336.43 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. 

आलोच्य तिमाही में कंपनी की एकीकृत परिचालन आय 91,279.09 करोड़ रुपये रही. यह एक साल पहले की समान अवधि में 78,746.61 करोड़ रुपये थी. 

कंपनी का कहना है कि आलोच्य तिमाही के उसके वित्तीय निष्पादन का पूर्व साल की तिमाही से तुलना नहीं की जा सकती क्योंकि माल व सेवा कर (जीएसटी) एक जुलाई 2017 से लागू हो गया. 

एकल आधार पर कंपनी को आलोच्य तिमाही में 499.94 करोड़ रुपये का घाटा हुआ. 

वहीं समूचे वित्त वर्ष 2017-18 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 9,091.36 करोड़ रुपये रहा जो कि एक साल पहले 7,666.56 रुपये था. वहीं इसी दौरान एकीकृत परिचालन आय 2,95,409.34 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 2,74,492.12 करोड़ रुपये रही थी.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com