यह ख़बर 15 जून, 2013 को प्रकाशित हुई थी

मारुति ने 'एर्टिगा' का सीएनजी मॉडल पेश किया, कीमत 6.52 लाख रुपये

खास बातें

  • एर्टिगा मारुति सुजुकी का छठा ऐसा वाहन है, जिसमें कारखाने में सीएनजी किट लगाई गई है। कंपनी आल्टो, वैगन-आर, ईको, एसएक्स4 और एस्टिलो के सीएनजी संस्करण पहले से ही बेच रही है।
नई दिल्ली:

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने बहुउद्देश्यीय वैन 'एर्टिगा' का सीएनजी मॉडल पेश किया है। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया, यह दो संस्करणों में उपलब्ध होगी।

दिल्ली शोरूम में इसके आधार संस्करण की कीमत 6.52 लाख रुपये, जबकि उन्नत संस्करण की कीमत 7.30 लाख रुपये होगी। कंपनी के उपाध्यक्ष (विपणन) मनोहर भट्ट ने कहा, हम बेहतर माइलेज और कम खर्च वाले वाहन पेश करने पर लगातार काम करते रहे हैं। एर्टिगा ग्रीन में कारखाने में ही सीएनजी किट लगाई गई है। उपभोक्ताओं की जरूरतें पूरी करने के लिए यह कंपनी का अगला कदम है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उल्लेखनीय है कि कंपनी अप्रैल, 2012 में पेश एर्टिगा के अभी तक 87,000 वाहन बेच चुकी है। हालांकि पिछले कुछ माह से मांग की कमी के कारण इसकी बिक्री में गिरावट आई है। एर्टिगा मारुति सुजुकी का छठा ऐसा वाहन है, जिसमें कारखाने में सीएनजी किट लगाई गई है। कंपनी आल्टो, वैगन-आर, ईको, एसएक्स4 और एस्टिलो के सीएनजी संस्करण पहले से ही बेच रही है।