यह ख़बर 01 दिसंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

नवंबर में मारुति की बिक्री 19.5 प्रतिशत बढ़ी

नई दिल्ली:

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने नवंबर में अपनी कुल बिक्री में 19.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। इस दौरान, कंपनी ने 1,10,147 कारें बेचीं, जबकि बीते साल की इसी अवधि में उसने 92,140 कारें बेची थीं।

कंपनी ने कहा कि नवंबर, 2014 में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 17 प्रतिशत बढ़कर 1,00,024 कारों की रही, जो नवंबर, 2013 में 85,510 कारों की थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ऑल्टो, ए.स्टार और वैगन.आर सहित छोटी कारों की बिक्री मामूली रूप से घटकर 37,746 इकाइयों की रही, जो बीते साल नवंबर में 38,040 कारों की थी। वहीं कांपैक्ट खंड में बिक्री 13.8 प्रतिशत बढ़कर 37,339 इकाइयों की रही।