यह ख़बर 28 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

मारुति का शुद्ध लाभ 23 प्रतिशत घटा

खास बातें

  • देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया का शुद्ध लाभ 30 जून, 2012 को समाप्त तिमाही में 22.84 प्रतिशत घटकर 423.77 करोड़ रुपये रह गया।
नई दिल्ली:

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया का शुद्ध लाभ 30 जून, 2012 को समाप्त तिमाही में 22.84 प्रतिशत घटकर 423.77 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने एक बयान में कहा कि बीते साल इसी अवधि में उसे 549.23 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की शुद्ध बिक्री हालांकि 27.53 प्रतिशत बढ़कर 10,529.24 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो बीते वित्तवर्ष की इसी तिमाही में 8,256.58 करोड़ रुपये रही थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अप्रैल-जून तिमाही में मारुति सुजुकी इंडिया ने कुल 2,95,896 वाहनों की बिक्री की, जबकि बीते साल की इसी तिमाही में कंपनी ने 2,81,526 वाहन बेचे थे। इस तरह से समीक्षाधीन तिमाही में वाहनों की बिक्री 5.10 प्रतिशत अधिक रही।