शेयर बाजार में लगातार पांचवे दिन में तेजी, सेंसेक्स 103 अंक तक उछला, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 11 फीसदी तक उछाल

शेयर बाजार में लगातार पांचवे दिन में तेजी, सेंसेक्स 103 अंक तक उछला, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 11 फीसदी तक उछाल

शेयर बाजार में लगातार पांचवे दिन में तेजी, सेंसेक्स 103 अंक तक उछला, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 11% उछाल

मुंबई:

शेयर बाजारों में लगातार पांचवे दिन भी तेजी देखी गई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स आज 103 अंक तक उछला और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 11 फीसदी तक उछाल देखा गया. सेंसेक्स 103 अंक उछलकर 288665 के स्तर पर बंद हुअा जबकि निफ्टी 19 अंक तेजी के साथ 8926 के स्तर पर बंद हुआ.

आज शेयर बाजार में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर करीब आठ साल के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए. 7.5  फीसदी की छलांग के साथ इसके शेयर की कीमत 1,170 रुपए हो गई. रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में उछाल एक दिन पहले यानी मंगलवार को कंपनी द्वारा जियो 4जी संबंधी मुफ्त ऐलानों के बाबत की गई नई घोषणाओं के चलते देखी गई. कल यह ऐलान किया गया था कि कंपनी 1 अप्रैल से जियो उपभोक्ताओं से कीमत वसूलेगी. जानकारों का कहना है कि कस्टमर्स से सेवाओं के लिए भुगतान लेने के फैसले ने इसके स्टॉक्स को लेकर सकारात्मक रूख पैदा किया. यह स्टॉक्स पिछले काफी समय से अंडरपरफॉर्म कर रहा था.

शुरुआती दौर में सेंसेक्स 97 अंक ऊंचा रहा. फरवरी माह के वायदा एवं विकल्प सौदों का निपटान नजदीक होने और सटोरियों की बकाया स्थिति को समेटने के चलते बाजार में खरीदारी का जोर रहा. शेयर ब्रोकरों के अनुसार अन्य एशियाई बाजारों में मिला जुला रख रहने का धारणा पर असर रहा. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक आज कारोबार की शुरुआत में 96.71 अंक यानी 0.33 प्रतिशत बढ़कर 28,858.30 अंक पर पहुंच गया.

तेल एवं गैस, सार्वजनिक उपक्रम, बैंक और रीयल्टी क्षेत्र के समूह सूचकांक में 1.50 प्रतिशत तक की बढ़त रही. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक भी 27.90 अंक यानी 0.31 प्रतिशत बढ़कर 8,935.75 अंक पर पहुंच गया.

कारोबारियों के मुताबिक निवेशकों और घरेलू संस्थागत निवेशकों की जोरदार खरीदारी के चलते कल बाजार में तेजी रही, आज भी बाजार की शुरुआत में यही धारणा बरकरार रही. इसके अलावा फरवरी माह के वायदा एवं विकल्प सौदों की समाप्ति नजदीक होने से सटोरियों का अपने बकाया सौदों को निपटाने पर जोर रहा. इससे भी बाजार में मजबूती का रख रहा.

(न्यूज एजेंसी भाषा से भी इनपुट)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com