नए वित्तवर्ष के पहले कारोबारी दिवस में दोनों सूचकांक की हरे निशान में शुरुआत

सेंसेक्स में जहां केवल 3 अंक की तेजी दिख रही है वहीं निफ्टी में 7 अंक की तेजी दिख रही है. सुबह सेंसेक्स 58995 पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 17367 पर कारोबार कर रहा है. 

नए वित्तवर्ष के पहले कारोबारी दिवस में दोनों सूचकांक की हरे निशान में शुरुआत

शेयर बाजार में मामूली तेजी

मुंबई:

शेयर बाजार नए वित्तवर्ष के पहले कारोबारी दिन सपाट ही शुरुआत देखने को मिल रही है. यह अलग बाद है कि दोनों ही सूचकांकों ने हरे निशान के साथ कारोबार की शुरुआत की है. सेंसेक्स में जहां केवल 3 अंक की तेजी दिख रही है वहीं निफ्टी में 7 अंक की तेजी दिख रही है. सुबह सेंसेक्स 58995 पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 17367 पर कारोबार कर रहा है. 

खुलने के कुछ समय बाद ही इस दौरान, बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 53.63 अंक या 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,937.89 अंक पर था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 9.60 अंक या 0.06 प्रतिशत टूटकर 17,350.15 अंक पर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स में मारुति सुजुकी 2.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ सबसे ज्यादा लाभ में रही. इसके अलावा, एनटीपीसी, एमएंडएम, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज फिनसर्व और टाइटन लाभ में कारोबार कर रहे थे.

दूसरी ओर, टेक महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस और टीसीएस नुकसान में थे.

बता दें कि शुक्रवार को पिछले वित्तवर्ष के अंतिम कारोबारी दिन मजबूत वैश्विक रुख और रिलायंस इंडस्ट्रीज में भारी लिवाली के बीच प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स में 1,031 अंक से अधिक की तेजी रही थी. वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के साथ घरेलू बाजारों में तेजी रही थी. शेयर बाजार में विदेशी कोषों की ताजा आवक से भी कारोबारी धारणा मजबूत हुई थी.

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,031.43 अंक यानी 1.78 प्रतिशत बढ़कर 58,991.52 अंक पर बंद हुआ था. दिन के कारोबार में सूचकांक 1,108.38 अंक यानी 1.91 प्रतिशत तक चढ़ गया था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 279.05 अंक यानी 1.63 प्रतिशत चढ़कर 17,359.75 पर बंद हुआ था.