सेंसेक्स की शीर्ष टॉप-10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही.
नई दिल्ली: बीते सप्ताह सेंसेक्स (Sensex) की टॉप-10 में से 5 कंपनियों मार्केट कैप (Market cap) में सामूहिक रूप से 1,67,602.73 करोड़ रुपये की गिरावट आई. इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे अधिक नुकसान में रही. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 686.83 अंक या 1.09 प्रतिशत के नुकसान में रहा. इस सप्ताह के दौरान जहां रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), इन्फोसिस, भारती एयरटेल और आईसीआईसीआई बैंक केमार्केट कैप में गिरावट आई, वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक, अडानी एंटरप्राइजेज, एसबीआई और एचडीएफसी के मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई है.
आपको बता दें कि बीते सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का मार्केट कैप 76,821.01 करोड़ रुपये घटकर 17,65,173.47 करोड़ रुपये रह गया. इसके अलावा टीसीएस (TCS) का मार्केट कैप 53,641.69 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 12,04,797.55 करोड़ रुपये हो गया. इन्फोसिस (Infosys) का मार्केट कैप 29,330.33 करोड़ रुपये घटकर 6,60,184.76 करोड़ रुपये पर आ गया. वहीं, भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का मार्केट कैप 7,705.08 करोड़ रुपये गिरकर 4,64,529.84 करोड़ रुपये रह गया. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के मार्केट कैप में 104.62 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 6,49,102.84 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया.,
वहीं, दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का मार्केट कैप 13,493.73 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 9,09,600.11 करोड़ रुपये और अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) का 8,475.91 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,55,521.65 करोड़ रुपये हो गया. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का मार्केट कैप 7,942.90 करोड़ रुपये बढ़कर 5,50,157.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वहीं, एचडीएफसी (HDFC) का वैल्यूएशन 1,129.55 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,86,755.77 करोड़ रुपये रहा है.
सेंसेक्स की शीर्ष टॉप-10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, एचडीएफसी, भारती एयरटेल और अडानी एंटरप्राइजेज का स्थान रहा.