खास बातें
- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वह देश के बहु-ब्रांड खुदरा बाजार में विदेशी कंपनियों को कारोबार करने की इजाजत दिए जाने के कतई खिलाफ हैं और अपने रुख पर कायम हैं।
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वह देश के बहु-ब्रांड खुदरा बाजार में विदेशी कंपनियों को कारोबार करने की इजाजत दिए जाने के कतई खिलाफ हैं और अपने रुख पर कायम हैं।
इससे पहले वित्तमंत्रालय के मुख्य आर्थिक सलाहकार कौशिक बसु ने कोलकाता में एक कार्यक्रम में कहा था कि यदि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को समझाया जाए, तो वह भी यह समझ सकती है कि बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश पश्चिम बंगाल के लिए हर तरफ से फायदे का सौदा है।
मुख्यमंत्री ने जाहिरा तौर पर बसु के इसी बयान के मद्देनजर कहा, मैं जो फैसला करती हूं, उस पर अमल करती हूं। हमें बहु-ब्रांड खुदरा कारोबार में एफडीआई की जरूरत नहीं है। हम इसे मंजूर नहीं करेंगे और मेरी सरकार की नीति यही है। बनर्जी जिले में कानून-व्यवस्था और विकास की स्थिति का जायजा लेने यहां आई थीं।
बसु ने कोलकाता में भारत चैंबर ऑफ कामर्स के सदस्यों के साथ बैठक में कहा था, ममता समझदार हैं, पर खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का मामला बहुत जटिल है। यदि इसको उन्हें समझाया जाए, तो वह यह जान जाएंगी कि यह पश्चिम बंगाल के लोगों के लिए हर तरह से लाभ का सौदा है।
उल्लेखनीय है कि सरकार ने बहु-ब्रांड खुदरा कारोबार में 51 प्रतिशत एफडीआई की अनुमति का निर्णय ले लिया था पर केंद्र में सत्तारूढ़ गठबंधन यूपीए में शामिल ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस और विपक्ष के विरोध के बाद इस पर अमल टाल दिया गया।