Mahindra XUV400 Electric booking: महिंद्रा की एक्सयूवी 400 इलेक्ट्रिक की बुकिंग चालू, जानें शुरुआती कीमत

कंपनी की वेबसाइट https://booking.mahindra.com/ पर इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 15.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) दर्शाई जा रही है. बताया गया है कि यह कार EC और EL जैसे दो वेरिएंट में है.

Mahindra XUV400 Electric booking: महिंद्रा की एक्सयूवी 400 इलेक्ट्रिक की बुकिंग चालू, जानें शुरुआती कीमत

mahindra XUV400 electric की बुकिंग चालू हो गई है.

नई दिल्ली:

Mahindra XUV400 Electric booking: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने गणतंत्र दिवस के दिन से अपनी नई एक्सयूवी 400 इलेक्ट्रिक की बुकिंग चालू कर दी है. महिंद्रा ने कार का मॉडल पिछले साल 2022 में प्रदर्शित किया था. कंपनी की वेबसाइट https://booking.mahindra.com/ पर इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 15.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) दर्शाई जा रही है. बताया गया है कि यह कार EC और EL जैसे दो वेरिएंट में है.  Mahindra XUV400 Electric टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 18.99 लाख रुपये रखी गई है. कंपनी की ओर से कहा गया है कि यह पहले 5,000 कार की बुकिंग पर ही लागू होगा. Mahindra XUV400 Electric की डिलिवरी कंपनी मार्च 2023 से ही आरंभ कर देगी. 

Mahindra XUV400 Electric में EC वेरिएंट को एक 34.5 के लिथियम आयन बैटरी के साथ तैयार किया गया है, जबकि टॉप वेरिएंट EL में एक 39.4 kWh का बैट्री पैक दिया गया है. इनमें क्रमशः 3.3 kW और 7.2 kW के चार्जिंग ऑपशन दिए जाते हैं. कंपनी ने एक बड़ी बैट्री पैक वाला वेरिएंट भी रखा है जिसकी कीमत 16.49 लाख रुपये से आरंभ होती है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Mahindra XUV400 Electric के टॉप वेरिएंट की रेंज पर कंपनी दावा है कि एक बार चार्ज होने पर यह कार 456 किलोमीटर तक दौड़ेगी. वहीं छोटे बैटरी पैक वाली कार पर कंपनी कह रही है कि यह एक चार्ज पर 375 किलोमीटर तक चलेगी. जैसा की अमूमन होता है कि एक वेरिएंड की कार में एक तरह का इंजन होता है वैसे ही इस कार के सभी वेरिएंट में एक जैसे इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है. इस कार में 150 PS की अधिकतक पावर और 310 Nm का अधिकतम टॉर्क मिलेगा. कंपनी दावा कर रही है कि यह कार 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड मात्र 8.3 सेकेंड में प्राप्त कर लेती है.