यह ख़बर 05 अप्रैल, 2013 को प्रकाशित हुई थी

घरेलू एलपीजी सिलेंडर पर लागू होगी डायरेक्ट कैश ट्रांस्फर योजना

खास बातें

  • सरकार ने शुक्रवार को कहा कि डायरेक्ट कैश ट्रांस्फर योजना के तहत 1 जुलाई से 78 और जिले जोड़ दिएए जाएंगे। इस जिलों में भी एलपीजी के सिलेंडर को देने में डायरेक्ट कैश ट्रांस्फर योजना लागू होगी।
नई दिल्ली:

सरकार ने शुक्रवार को कहा कि डायरेक्ट कैश ट्रांस्फर योजना के तहत 1 जुलाई से 78 और जिले जोड़ दिएए जाएंगे। इस जिलों में भी एलपीजी के सिलेंडर को देने में डायरेक्ट कैश ट्रांस्फर योजना लागू होगी।

नए जिले जिन्हें इस योजना के तहद जोड़ा जा रहा है वे बिहार, गुजरात और उत्तर प्रदेश के होंगे।

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली एक समिति ने आज इस आशय का निर्णय लिया। समिति ने कहा कि घरेलू सिलेंडरों से सब्सिडी हटाई जाएगी और अब यह डायरेक्ट कैश ट्रांस्फर योजना के तहत सीधा जरूरतमंदों को दी जाएगी।

इस डायरेक्ट कैश ट्रांस्फर योजना के तहत और भी योजनाओं को जोड़ा जाएगा। पीएमओ के एक बयान में कहा गया है कि देश में कुल घरेलू सिलेंडरों के उपभोक्ताओं की संख्या 14 करोड़ के करीब है। अब इस डायरेक्ट कैश ट्रांस्फर योजना के तहत सीधा सब्सिडी दी जाएगी।

इसके बाद अब डीलरों से सिलेंडर एक ही दाम पर मिलेंगे। इसी के साथ अब इस पूरे काम से दलाली का रास्ता समाप्त हो जाएगा

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस समिति में यह बात भी सामने आई कि डायरेक्ट कैश ट्रांस्फर योजना के तहत जो पैसा भेजा रहा है उसकी सही इस्तेमाल नहीं हो रहा है।