Fuel Price Hike: कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में 209 रुपये की वृद्धि, ATF के दाम 5% बढ़े

Fuel Price Hike: विमान ईंधन की कीमत में लगातार चौथी बढ़ोतरी हुई है. इस चार बार में विमान ईंधन की कीमतों में रिकॉर्ड 29,391.08 रुपये प्रति किलोलीटर की बढ़ोतरी हुई है.

नई दिल्ली:

Fuel Price Hike: विमान ईंधन (ATF) की कीमतों में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. वहीं कमर्शियल इस्तेमाल वाले 19 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder ) का दाम 209 रुपये बढ़ाया गया है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में तेजी के बीच पेट्रोलियम कंपनियों ने यह कदम उठाया है.

हालांकि, घरेलू इस्तेमाल वाले रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) का दाम 903 रुपये पर कायम रखा गया है.

ATF का दाम बढ़ाकर 1,18,199.17 रुपये किया गया

सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की रविवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) का दाम 5,779.84 रुपये प्रति किलोलीटर या 5.1 प्रतिशत बढ़ाकर 1,12,419.33 रुपये से 1,18,199.17 रुपये किया गया है. इससे पहले एक सितंबर को विमान ईंधन कीमतों  (ATF Price) में 14.1 प्रतिशत की सबसे बड़ी बढ़ोतरी की गई थी. उस समय एटीएफ का दाम 13,911.07 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़ा था. वहीं, एक अगस्त को विमान ईंधन के दाम 8.5 प्रतिशत या 7,728.38 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़ाए गए थे.

 विमान ईंधन की कीमत में लगातार चौथी बार हुई बढ़ोतरी

उल्लेखनीय है कि यह  विमान ईंधन यानी एटीएफ (ATF) कीमत में लगातार चौथी बढ़ोतरी है. किसी एयरलाइन की परिचालन लागत में 40 प्रतिशत हिस्सा एटीएफ का बैठता है. एक जुलाई को एटीएफ के दाम 1.65 प्रतिशत या 1,476.79 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़े थे. चार बार में विमान ईंधन कीमतों में रिकॉर्ड 29,391.08 रुपये प्रति किलोलीटर की बढ़ोतरी हुई है.

कमर्शियल एलपीजी का दाम 209 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ा

इसके साथ ही पेट्रोलियम कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी का दाम 209 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ा दिया है. इस 19 किलोग्राम के सिलेंडर का इस्तेमाल होटल और रेस्टोरेंट्स में होता है. राष्ट्रीय राजधानी में कमर्शियल एलपीजी का दाम अब बढ़कर 1,731.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है. वहीं मुंबई में यह 1,684 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है.इससे पहले एक सितंबर को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 157.5 रुपये और एक अगस्त को 100 रुपये घटाए गए थे.

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं

वहीं, पेट्रोल और डीजल की कीमतें (Petrol-Diesel Price) लगातार 18वें महीने स्थिर बनी हुई हैं.  राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है.

हर महीने की पहली तारीख को ईंधन की कीमतों में बदलाव

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां जैसे इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) पिछले महीने की औसत अंतरराष्ट्रीय कीमत के आधार पर हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस और एटीएफ की कीमतों में संशोधन करती हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com