यह ख़बर 02 फ़रवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

एलआईसी ने नौ महीने के प्रीमियम संग्रह में निजी बीमा कंपनियों को पीछे छोड़ा

नई दिल्ली:

सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी ने दिसंबर 2013 को समाप्त चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीने के दौरान प्रीमियम संग्रह के लिहाज से निजी कंपनियों को पछाड़ दिया और 32 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।

हालांकि निजी क्षेत्र की 23 कंपनियों की प्रीमियम संग्रह की वृद्धि दर कमोबेश पहले की तरह रही, लेकिन रिलायंस लाइफ, मैक्स लाइफ और मेटलाइफ ने इस रझान के विपरीत नए बीमा प्रीमियम में वृद्धि दर्ज की।

निजी क्षेत्र की बीमा कंपनियों ने 2013-14 के पहले नौ महीने के दौरान 18,951.27 करोड़ रुपये जुटाए जबकि पिछले साल की इसी अवधि में 18,907.07 करोड़ रुपये जुटाए थे।

एलआईसी ने दिसंबर में समाप्त नौ महीने के दौरान प्रीमियम संग्रह 32 प्रतिशत बढ़कर 65,775 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले साल की इसी अवधि में 50,277.42 करोड़ रुपये थी।

बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकार (इरडा) की विज्ञप्ति के मुताबिक आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल, एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ, बिड़ला सन लाइफ और एसबीआई लाइफ समेत निजी क्षेत्र की कई बड़ी बीमा कंपनियों के प्रीमियम संग्रह में अप्रैल से दिसंबर के दौरान गिरावट दर्ज हुई।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

निजी क्षेत्र की बड़ी बीमा कंपनियों में रिलायंस लाइफ का प्रदर्शन बेहतर रहा और इस अवधि में प्रीमियम संग्रह 56 प्रतिशत बढ़कर 1,424.13 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले साल की समीक्षाधीन अवधि में 911.75 करोड़ रुपये था। ऐसा मुख्य तौर पर समूह गैर-एकल प्रीमियम के कारण हुआ।