खास बातें
- केंद्रीय मंत्री फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि चीन की कंपनियों ने सौर ऊर्जा उपकरणों के दाम औने पौने कर दिए हैं जिसकी 'मार' देश की नई ऊर्जा कंपनियों पर पड़ी है।
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि चीन की कंपनियों ने सौर ऊर्जा उपकरणों के दाम औने पौने कर दिए हैं जिसकी 'मार' देश की नई ऊर्जा कंपनियों पर पड़ी है। उन्होंने कहा है कि भारतीय हितों की रक्षा के लिए सरकार को नियामकीय कदम उठाने होंगे।
अक्षय ऊर्जा मंत्री अब्दुल्ला ने दिल्ली में नई ऊर्जा पर एक कार्य्रकम में यह बात कही। उन्होंने कहा, 'इन पैनलों की कीमत मूल रूप से चीन से घट रही है। हमारे उद्योग को कुचलने के लिए चीनी कंपनियों ने अपने पैनलों के दाम नाटकीय रूप से कम कर दिए हैं।'