Click to Expand & Play
नई दिल्ली:
भारी किराया चुकाने वाले हवाई यात्रियों को आज उस समय बड़ी राहत मिली, जबकि एयर इंडिया सहित कई बड़ी विमानन कंपनियों ने सीमित समय के लिए अपने किराये में 50 प्रतिशत तक की कटौती की घोषणा की। विमानन कंपनियों ने जनवरी-मार्च अवधि के लिए यह पहल की है, क्योंकि आमतौर पर इस दौरान मांग कम रहती है।
इस होड़ की शुरुआत आज बजट एयरलाइंस स्पाइसजेट ने की, जिसका एयर इंडिया तथा अन्य ने शीघ्र ही अनुपालन किया। एयर इंडिया कुछ मार्गों पर 1,357 रुपये तक कम किराये की पेशकश कर रही है, जो कि 70 प्रतिशत तक छूट दिखाता है।
ट्रेवल एजेंटों के अनुसार, दो और कंपनियों इंडिगो तथा गोएयर ने भी इसी राह पर चलते हुए किराये में 50 प्रतिशत तक छूट की पेशकश की है।
इस समय मुंबई-दिल्ली यात्रा का एकतरफा हाजिर किराया 10,000 रुपये जबकि दिल्ली-गोवा की एकतरफा टिकट लगभग 6000 रुपये की है। इन विशेष किरायों के साथ यात्री हर यात्रा पर अब 50 प्रतिशत से अधिक की बचत कर सकते हैं।
एयर इंडिया ने अपनी छूट पेशकश ‘स्प्रिंग सेल’ के तहत की है। कंपनी के बयान के अनुसार, उसकी यह योजना 24 जनवरी मध्यरात्रि तक खुली रहेगी। इसके तहत 21 फरवरी से 15 अप्रैल के बीच यात्रा की जा सकेगी। इस पेशकश में एयर इंडिया की किराया दरें कर सहित 1,357 रुपये तक कम होंगी। इसके तहत सभी घरेलू मार्ग आएंगे। अगरतला से कोलकाता मार्ग का किराया 1,385 रुपये वह दिल्ली और मुंबई का 2,830 रुपये व दिल्ली-अहमदाबाद का 2,292 रुपये होगा। स्पाइसजेट ने सभी मार्गों के लिए आधार किराये तथा ईंधन अधिभार में 50 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की है।
ट्रेवल एजेंटों का कहना है कि इंडिगो तथा गोएयर ने भी इस तरह की पेशकश की है। हालांकि दोनों कंपनियों के अधिकारी पुष्टि के लिए उपलब्ध नहीं हुए।
स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा, इस तरह की सीमित अवधि की ऑफ सीजन सेल दुनियाभर की विमानन कंपनियों के लिए आम है। यह पेशकश आज से तीन दिन के लिए वैध होगी। एक ट्रेवल एजेंट ने कहा, डिगो तथा गोएयर ने भी समान पेशकश की है।