2 लाख रुपये या अधिक के नकद लेन-देन पर आयकर विभाग ने किया आगाह

किसी एक व्यक्ति से एक या अधिक लेनदेन में दो लाख रुपये या अधिक की राशि लेने पर प्रतिबंध है.

2 लाख रुपये या अधिक के नकद लेन-देन पर आयकर विभाग ने किया आगाह

एक व्यक्ति से एक या अधिक लेनदेन में दो लाख रुपये या अधिक की राशि लेने पर प्रतिबंध

खास बातें

  • आयकर विभाग ने दो लाख रुपये से अधिक के नकद लेनदेन पर आगाह किया.
  • सीमा के उल्लंघन पर कानून के तहत कड़ा जुर्माना लगाया जाएगा.
  • विभाग पूर्व में भी इसी तरह के सार्वजनिक विज्ञापन जारी कर चुका है.
नई दिल्ली:

आयकर विभाग ने लोगों को दो लाख रुपये या इससे अधिक के नकद लेन-देन के प्रति आगाह करते हुए कहा कि इस सीमा के उल्लंघन पर कानून के तहत कड़ा जुर्माना लगाया जाएगा. एक सार्वजनिक संदेश में विभाग ने कहा है कि किसी एक व्यक्ति से एक या अधिक लेनदेन में दो लाख रुपये या अधिक की राशि लेने पर प्रतिबंध है.

इसी तरह अचल संपत्ति के हस्तांतरण के लिए 20,000 रुपये नकद लेना या देना और कारोबार या पेशे से संबंधित खर्च के लिए 10,000 रुपये से अधिक के नकद भुगतान पर भी प्रतिबंध है.

यह भी  पढ़ें :​ अबतक 9.3 करोड़ पैन को आधार से जोड़ा गया, आयकर विभाग ने दी जानकारी

कर विभाग ने आम जनता से इस नियमों के उल्लंघन की जानकारी देने को भी कहा है. इस तरह के मामलों की जानकारी लोग आयकर विभाग के संबंधित कार्यक्षेत्र के प्रधान आयुक्त को या ‘ब्लैकमनीइंफो@इनकमटैक्स.गव.इन’ पर ईमेल से दी जा सकती है.

VIDEO : कांग्रेस मंत्री के ठिकानों से 11 करोड़ बरामद​
विभाग पूर्व में भी इसी तरह के सार्वजनिक विज्ञापन जारी कर चुका है.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com