पहली बार निजी क्षेत्र के पेशेवर बने बॉब और केनरा बैंक के प्रमुख

पीएस जयकुमार और राकेश शर्मा

नई दिल्ली:

बैंक ऑफ बड़ौदा (बॉब) और केनरा बैंक पहले सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक हो गए हैं जिनकी अगुवाई निजी क्षेत्र के पेशेवर करेंगे। सरकार ने आज सार्वजनिक क्षेत्र के पांच बैंकों के प्रबंध निदेशकों व मुख्य कार्यकारियों की नियुक्ति की घोषणा की।

इन दो के अलावा वित्तीय सेवा सचिव हसमुख अधिया ने बैंक ऑफ इंडिया, आईडीबीआई बैंक और पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंध निदेशकों व सीईओ की नियुक्ति की घोषणा की। इन तीनों बैंकों के प्रमुख फिलहाल सरकारी बैंकों में कार्यरत अधिकारी हैं। यहां भी दो गैर-कार्यकारी चेयरमैन निजी क्षेत्र से हैं।

इसके अलावा अधिया ने बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, विजया बैंक और इंडियन बैंक के गैर कार्यकारी चेयरमैनों की नियुक्ति की घोषणा की।

वीबीएचसी वैल्यू होम्स के सीईओ पी एस जयकुमार (53) को बैंक ऑफ बड़ौदा का प्रमुख नियुक्त किया गया है। निजी क्षेत्र के लक्ष्मी विलास बैंक के प्रबंध निदेशक व सीईओ राकेश शर्मा (57) केनरा बैंक के प्रमुख होंगे।

आईडीबीआई बैंक के उप प्रबंध निदेशक एम ओ रेगो को बैंक ऑफ इंडिया का नया एमडी व सीईओ नियुक्त किया गया है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक किशोर खारत पिराजी आईडीबीआई बैंक के प्रमुख होंगे। भारतीय महिला बैंक की सीएमडी ऊषा अनंतसुब्रमण्यन को पंजाब नेशनल बैंक का प्रमुख बनाया गया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अनंतसुब्रमण्यन ने शुक्रवार को पदभार संभाल लिया। इन्फोसिस के स्वतंत्र निदेशक रवि वेंकटेशन (51) को बैंक ऑफ बड़ौदा का गैर कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त किया गया है। टेक महिंद्रा, पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन के निदेशक टी एन मनोहरन (59) केनरा बैंक के गैर कार्यकारी चेयरमैन होंगे। रिजर्व बैंक के सेवानिवृत्त ईडी जी पद्मनाभन, इंडियन ओवरसीज बैंक के सेवानिवृत्त ईडी जी नारायणन और एक्जिम बैंक के सेवानिवृत्त सीएमडी टीसीवी सुब्रमण्यन को क्रमश: बैंक ऑफ इंडिया, विजया बैंक और इंडियन बैंक का गैर-कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त किया गया है।