यह ख़बर 24 जून, 2011 को प्रकाशित हुई थी

आईएमएफ ने एमडी पद के लिए इंटरव्यू संपन्न किया

खास बातें

  • कार्यकारी बोर्ड द्वारा इस सप्ताह फ्रांस की वित्तमंत्री क्रिस्टीन लेगार्ड और मैक्सिको के अर्थशास्त्री अगस्टिन कार्सटेंस का इंटरव्यू लिया गया।
वाशिंगटन:

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के कार्यकारी बोर्ड ने बृहस्पतिवार को प्रबंध निदेशक पद के लिए दो उम्मीदवारों के इंटरव्यू लिए। पिछले महीने न्यूयॉर्क में बलात्कार के आरोप में डोमिनिक स्ट्रॉस कान की गिरफ्तारी और प्रबंध निदेशक पद से इस्तीफा देने के बाद आईएमएफ के प्रबंध निदेशक का पद खाली हो गया था। एक बयान में आईएमएफ ने कहा कि कार्यकारी बोर्ड द्वारा इस सप्ताह फ्रांस की वित्त मंत्री क्रिस्टीन लेगार्ड और मैक्सिको के अर्थशास्त्री अगस्टिन कार्सटेंस का इंटरव्यू लिया गया। दोनों उम्मीदवारों ने व्यक्तिगत तौर पर बोर्ड के सदस्यों से मुलाकात की। जहां लेगार्ड फ्रांस की वित्त, उद्योग एवं रोजगार मंत्री हैं, वहीं कार्सटेंस मैक्सिको के केंद्रीय बैंक के गवर्नर और आईएमएफ के पूर्व उप प्रबंध निदेशक हैं। आईएमएफ 30 जून तक प्रबंध निदेशक के चयन की प्रक्रिया पूरी कर लेगा।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com