क्या है काला धन? क्या आपके पास भी है बेनामी संपत्ति? आज से शुरू हो रही PMGKY- खास बातें

क्या है काला धन? क्या आपके पास भी है बेनामी संपत्ति? आज से शुरू हो रही PMGKY- खास बातें

काले धन को सफेद करने का सुनहरा मौका, 31 मार्च तक है समय (प्रतीकात्मक फोटो)

नई दिल्ली:

8 नवंबर 2016 के बाद से काले धन को लेकर सरकार एक के बाद एक सख्त कदम उठा रही है. पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 500 रुपए और 1000 रुपए के विमुद्रीकरण का फैसला भी काले धन की धरपकड़ और रोकथाम के लिए उठाया गया. आज यानी शनिवार से शुरू हो रही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY) के तहत काले धन को 31 मार्च तक 'सफेद' किया जा सकता है. लोकसभा ने कराधान कानून (दूसरा संशोधन) विधेयक, 2016 को धन विधेयक के रूप में 29 नवंबर को पारित किया है. पीएमकेजीवाई इसी विधेयक का हिस्सा है.

काला धन, सरकार की नजर में, वह पैसा है जिस पर टैक्स नहीं चुकाया गया है. साथ ही यदि आपके नाम बेनामी संपत्ति है तो भी आप इसके खिलाफ भविष्य में होने वाली कार्रवाई से बच सकते हैं. इसके लिए आपको इस संपत्ति का खुलासा करना होगा और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 50 फीसदी जुर्माना देना होगा.
-- --- ---- ---
यह भी पढ़ें- कालेधन को सफेद करने का कल से एक और मौका
कालेधन पर लगाम : अब, बेनामी लेनदेन पर सात साल तक की बामशक्कत कैद, जुर्माना भी

काला धन : कर अधिकारियों के विवेकाधीन अधिकारों में हो सकती है कटौती
आयकर संशोधन विधेयक पास : नए नियमों से अघोषित आय पर नकेल कसने की तैयारी
-- --- ---- ---
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना शनिवार से शुरू होकर 31 मार्च 2017 तक चलेगी. राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने इस बारे में शुक्रवार को घोषणा की और यह भी बताया कि अगर आपकी जानकारी में किसी के पास काला धन है तो उसकी शिकायत इस ईमेल पते पर करें- blackmoneyinfo@incometax.gov.in

वित्त राज्यमंत्री संतोष कुमार गंगवार ने लोकसभा में एक लिखित जवाब में जानकारी देते हुए बताया कि पीएमजीकेवाई के तहत बैंकों में बेहिसाबी जमा पर 50 प्रतिशत कर और अधिभार, दोनों, का प्रावधान है. इसके अलावा घोषणा करने वाले को कुल राशि के एक चौथाई हिस्से को चार साल तक बिना ब्याज वाले खाते में रखना होगा.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com