यह ख़बर 24 सितंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

आईसीआईसीआई बैंक में 10 साल से ऊपर के बच्चों का भी खाता

मुंबई:

निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने 10 साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए बचत खाता शुरू किया है। यह खाता नाबालिग के नाम पर ही खोला जाएगा। उसे चेक बुक और डेबिट कार्ड भी जारी किया जाएगा, जिस पर उसकी पसंद की तस्वीर होगी।

बैंक के कार्यकारी निदेशक राजीव सभलवाल ने कहा, हम 'स्मार्ट स्टार' खातों की शुरुआत कर काफी खुश हैं। इसमें नाबालिगों को स्वतंत्र रूप से खातों के परिचालन की अनुमति होगी। इससे उनमें बचत तथा समझदारी से खर्च करने की आदत बनेगी। इन खातों के जरिये बच्चे विभिन्न बैंकिंग लेनदेन मसलन चेक बुक जारी करना, बिलों का भुगतान, मोबाइल रिचार्ज, मियादी जमा खाता और आवर्ती जमा खाता खोल सकेंगे। इसके अलावा उन्हें विभिन्न बैंकिंग चैनलों मसलन एटीएम, मोबाइल व इंटरनेट बैंकिंग तक भी पहुंच मिलेगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com