प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
बेंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था पर नरमी के बादल के बीच भारत एक 'चमकता बिंदु' है। साथ ही उन्होंने विदेशी निवेशकों को देश में कारोबार के लिए अनुकूल वातावरण का आश्वासन दिया, जिसमें मजबूत बौद्धिक संपदा अधिकार के संरक्षण की मजबूत व्यवस्था भी शामिल है। पीएम मोदी ने कहा कि सरकार को उम्मीद है कि (जीएसटी) अगले साल से लागू हो जाएगा।
वे यहां भारत-जर्मनी शिखर सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उनके साथ मंच पर जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल भी मौजूद थीं, जो तीन-दिवसीय भारत यात्रा पर हैं।
व्यापार उद्योग के लिए अनुकूल माहौल बनाने की सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए पीएम मोदी ने कहा, बाहरी प्रतिभाओं, प्रौद्योगिकी और निवेश को स्वीकार करने के लिए भारत इतने अच्छे से पहले कभी तैयार नहीं था।