यह ख़बर 08 अक्टूबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

हीरो मोटोकार्प ने दो नई बाइक उतारीं, कीमत 48, 650 रु. से

नई दिल्ली:

देश की प्रमुख दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकार्प ने दो नई मोटरसाइकिलें पेश की हैं। त्योहारी सीजन का लाभ उठाने के मद्देनजर कंपनी ने नए उत्पाद बाजार में उतारे हैं।

कंपनी ने 100 सीसी की बाइक स्प्लेंडर प्रो क्लासिक बाइक पेश की है, जिसमें कैफे रेसर स्टाइलिंग है। दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 48,650 रुपये है। इसके अलावा एक और 100 सीसी की बाइक पैशन प्रो टीआर पेश की है। इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 51,550 रुपये है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कंपनी ने कहा है कि सितंबर में छह लाख से अधिक इकाइयों की बिक्री के साथ उसकी त्योहारी सीजन की शुरुआत हुई है। हीरो मोटोकार्प त्योहारी सीजन में कई नए उत्पाद उतारने की तैयारी की है। सितंबर में हीरो मोटोकार्प की बिक्री 30 प्रतिशत बढ़कर छह लाख इकाइयों पर पहुंच गई।