यह ख़बर 13 मार्च, 2014 को प्रकाशित हुई थी

हीरो ने नई बाइक स्पलेंडर आईस्मार्ट उतारी, कीमत 47,250 रुपये

नई दिल्ली:

देश की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकार्प ने नई स्पलेंडर आईस्मार्ट मोटरसाइकिल बाजार में उतारी है। स्टॉप एंड स्टार्ट आई3एस टेक्नोलॉजी वाली इस बाइक का दिल्ली में एक्सशोरूम दाम 47,250 रुपये है।

कंपनी ने स्पलेंडर आईस्मार्ट हाल में ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित की थी। कंपनी ने बयान में कहा है कि इससे इस बाइक से उसे 100 सीसी खंड में अपनी बाजार हिस्सेदारी और मजबूत करने में मदद मिलेगी।

आई3एस टेक्नोलॉजी में जब बाइक खड़ी होती है, तो इंजन स्वत: बंद हो जाता है। बाद में इसे सिर्फ क्लच दबाकर दोबारा शुरू किया जा सकता है। मुख्य रूप से भारी यातायात वाले शहरों में यह टेक्नोलॉजी काफी फायदेमंद साबित होती है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com