दिसंबर के लिए GSTR-3B फाइल करने की अंतिम तिथि बढ़ी, जानें कितनी मिली मोहलत

एक जुलाई को माल एवं सेवा कर लागू होने के बाद सीबीईसी द्वारा शुरू किया गया जीएसटीआर-3बी एक सरल रिटर्न फॉर्म है. इसमें बिक्री आपूर्ति और खरीद आपूर्ति का आंकड़ा भरना होता है.

दिसंबर के लिए GSTR-3B फाइल करने की अंतिम तिथि बढ़ी, जानें कितनी मिली मोहलत

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली:

सरकार ने दिसंबर के लिए जीएसटीआर-3बी रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि दो दिन बढ़ाकर 22 जनवरी कर दी है. राजस्व विभाग ने आज इसकी जानकारी दी. इससे पहले दिसंबर के लिए जीएसटीआर-3बी रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी थी.

केंद्रीय उत्पाद शुल्क और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) ने ट्वीट में कहा, "दिसंबर 2017 के लिए जीएसटीआर-3बी रिटर्न फॉर्म दायर करने की अंतिम तिथि दो दिन बढ़ाकर 22 जनवरी 2018 कर दी गई है."

सीबीईसी पहले ही जनवरी, फरवरी और मार्च महीनों के लिए रिटर्न दायर करने की तारीखें पहले ही अधिसूचित कर चुका है. एक जुलाई को माल एवं सेवा कर लागू होने के बाद सीबीईसी द्वारा शुरू किया गया जीएसटीआर-3बी एक सरल रिटर्न फॉर्म है. इसमें बिक्री आपूर्ति और खरीद आपूर्ति का आंकड़ा भरना होता है.

इनपुट- भाषा


 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com