ADVERTISEMENT

जीएसटी का असर : टैक्स का बोझ कम होने से कारों की कीमतें घटने की उम्मीद

जीएसटी पर जारी राजनीतिक बहस के बीच उद्योग जगत ने इसके असर का आकलन करना शुरू कर दिया है. कार सेक्टर को उम्मीद है कि जीएसटी लागू होने से पूरे सेक्टर पर टैक्स का बोझ घटेगा जिससे कारों की कीमतें घटेंगी.
NDTV Profit हिंदीHimanshu Shekhar Mishra
NDTV Profit हिंदी11:07 AM IST, 04 Aug 2016NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

जीएसटी पर जारी राजनीतिक बहस के बीच उद्योग जगत ने इसके असर का आकलन करना शुरू कर दिया है. कार सेक्टर को उम्मीद है कि जीएसटी लागू होने से पूरे सेक्टर पर टैक्स का बोझ घटेगा जिससे कारों की कीमतें घटेंगी.

कार बाजार पर सीधा असर
एनडीटीवी से खास बातचीत में सीआईआई के डीजी चंद्रजीत बनर्जी ने कहा कि जीएसटी का सीधा असर कार बाजार पर पड़ेगा. फिलहाल कारों पर एक्साइज़ ड्यूटी से लेकर वेट, रोड टैक्स और कई अन्य टैक्स लगते हैं. जब जीएसटी लागू होगा तो कार कंपनियों पर टैक्स का बोझ घटेगा.

(ये भी पढ़ें- 'GST है 'एक विधान, एक कराधान', लोगों की जिंदगी करेगा आसान')

कीमतों में दिखेगा डाउनवर्ड ट्रेंड
चंद्रजीत बनर्जी ने कहा, "बहुत साफ है कि कारों पर टैक्स घटेगा और उनकी कीमतें घटेंगी. इस सेक्टर में कीमतों में एक डाउनवर्ड ट्रेंड दिखेगा. ऐसा अभी साफ दिख रहा है, यह कार बाजार के लिए अच्छा है. टैक्स रैशनलाइज़ेशन होने से कम्पिटीशन बढ़ेगा और पूरे सेक्टर में सेन्टीमेंट सुधरेगा."

सीमेंट की कीमतें गिरने की उम्मीद
कंस्ट्रक्शन सेक्टर पर भी बोझ घटने की संभावना है. सीमेंट पर फिलहाल टैक्स 27% के आसपास है और जीएसटी लागू होने से इनकी कीमतें घट सकती हैं. चंद्रजीत बनर्जी ने कहा, "सीमेंट, स्टील पर टैक्स रेट अभी ज़्यादा है. कंस्ट्रक्शन सेक्टर में कुछ चीज़ों पर टैक्स का बोझ कम होगा."

अब उद्योग जगत चाहता है कि भारत सरकार इसे अगले साल अप्रैल से लागू करने से जुड़ी औपचारिकताएं जल्दी पूरी करे...जिससे अर्थव्यवस्था में तेजी आ सके और बाज़ार में माहौल बेहतर हो.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT