यह ख़बर 12 जून, 2014 को प्रकाशित हुई थी

बिजलीघरों को कोयला आपूर्ति की व्यवस्था कर रही है सरकार : पीयूष गोयल

नई दिल्ली:

बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने देश के उत्तरी हिस्से में 'ब्लैकआउट' जैसी स्थिति नहीं होने देने के प्रति आश्वस्त करते हुए गुरुवार को कहा कि सरकार कोयले की आपूर्ति के लिए पर्याप्त बंदोबस्त कर रही है।

केंद्रीय बिजली प्राधिकरण (सीईए) की नवीनतम रपट के अनुसार देश के कम से कम 20 बिजलीघरों का ईंधन भंडार चार दिन से भी कम का है।

गोयल ने कोयला स्थिति के कारण उत्तरी क्षेत्र में ब्लकआउट जैसे हालात होने की आशंका पर संवाददाताओं से कहा, 'यह राष्ट्रीय समस्या है और सभी को यह पता है.. बिजलीघर बंद नहीं होंगे.. कोयले के लिए पर्याप्त बंदोबस्त किए जा रहे हैं।'

सीईए के आंकड़ों के अनुसार 38 बिजलीघरों के पास सात दिन से भी कम का ईंधन भंडार बचा है। उत्तरी क्षेत्र में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तरप्रदेश, हिमाचलप्रदेश, उत्तराखंड व राजस्थान आता है। इनके छह बिजली घरों के पास सात दिन से कम और इनमें भी तीन के पास चार दिन से कम का ईंधन भंडार है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस बीच गोयल ने आज वित्तमंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की।