गुड न्यूज...1 बिलियन डॉलर रेवेन्यू हासिल करने के बाद सभी कर्मचारियों को Apple iPad गिफ्ट करेगी ये कंपनी

कंपनी के CEO सुधीर सिंह ने वित्त वर्ष 2023-24 में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है.

गुड न्यूज...1 बिलियन डॉलर रेवेन्यू हासिल करने के बाद सभी कर्मचारियों को Apple iPad गिफ्ट करेगी ये कंपनी

Apple iPad Gift For Employees: अपने सभी कर्मचारियों को एप्पल आईपैड गिफ्ट करने के लिए कंपनी 80.30 करोड़ रुपये खर्च करेगी.

नई दिल्ली:

Apple iPad Gift For 21000 Employees: आईटी सेक्टर की कंपनी कोफोर्ज (Coforge) बंपर रेवेन्‍यू हासिल करने के बाद अपने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने जा रही है. कंपनी ने 1 बिलियन डॉलर का रेवेन्यू टारगेट हासिल किया. वहीं, इस खुशी में कर्मचारियों के लिए भी खास ऐलान किया गया है. IT सॉल्यूशन्स कंपनी ने अपने सभी कर्मचारियों को Apple iPad बांटने का ऐलान किया है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि आईटी सर्विस कंपनी कोफोर्ज रेवेन्यू में 1 बिलियन डॉलर से अधिक की उपलब्धि हासिल करने का जश्न मनाने के लिए अपने सभी कर्मचारियों को एप्पल आईपैड गिफ्ट (Apple iPad) के तौर पर देगी.

आपको बता दें कि Coforge में 21,000 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं. कंपनी की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, अपने सभी कर्मचारियों को iPad गिफ्ट करने के लिए कंपनी 80.30 करोड़ रुपये खर्च करेगी.

Coforge ने गुरुवार, 27 अप्रैल को वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है. वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में Coforge का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 45 प्रतिशत घटकर 115 करोड़ रुपये रह गया. हालांकि, एकमुश्त खर्च को छोड़कर चौथी तिमाही का नेट प्रॉफिट 232.7 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 12.1 प्रतिशत वृद्धि को दर्शाता है. इसके साथ ही वित्त वर्ष 2023 में पहली बार कंपनी का रेवेन्यू 1 बिलियन डॉलर के पार गया है.

कंपनी के CEO सुधीर सिंह ने कहा कि पिछली तिमाही में हमने दो बड़ी उपलब्धियां हासिल की. जिसमें पहला डॉलर टर्म्स में 5%  ग्रोथ को लेकर है.वहीं,  दूसरा ये कि कंपनी ने 1 बिलियन डॉलर का रेवेन्यू हासिल कक लिया है. इसके साथ ही कंपनी के CEO ने 2023-24 में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com