Gold Price Today: गोल्‍ड फ्यूचर की कीमतों में गिरावट, सोने में दिखी मामूली तेजी, चेक करें रेट

Gold Silver Price, 12th February 2021: गुरुवार को सोना 36 रुपए की मामूली तेजी के साथ 47,509 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. हालांकि, कमजोर हाजिर मांग के कारण सोने की वायदा कीमतों में गिरावट आई है.

Gold Price Today: गोल्‍ड फ्यूचर की कीमतों में गिरावट, सोने में दिखी मामूली तेजी, चेक करें रेट

Gold Rates Today : सोने की कीमतों में मामूली तेजी देखी जा रही है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली:

Gold Prices Today : वैश्विक सर्राफा कीमतों में आई मजबूती के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 36 रुपए की मामूली तेजी के साथ 47,509 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. हालांकि, कमजोर हाजिर मांग के कारण सोने की वायदा कीमतों में गिरावट आई है. शुक्रवार को सोना फ्लैट ट्रेडिंग करता दिख रहा है. मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अप्रैल का गोल्ड फ्यूचर 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ प्रति 10 ग्रा्म पर 47,475 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, मार्च का सिल्वर फ्यूचर 0.18 फीसदी चढ़कर प्रति किलोग्राम पर 68,600 रुपए के स्तर पर ट्रे़ड कर रहा था.

अगर सोने की कीमतों की बात करें तो एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, वैश्चिक बाजार में मजबूती से स्थानीय बाजार में सोने में सुधार हुआ. पिछले दिन सोना 47,473 रुपये पर बंद हुआ था. चांदी भी 454 रुपए के उछाल के साथ 69,030 रुपए प्रति किलो ग्राम पर पहुंच गयी. पिछले कारोबारी सत्र में यह 68,576 रुपए प्रति किलो के भाव पर थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,844 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 27.18 डॉलर प्रति औंस पर लगभग बिना किसी बदलाव के रही.

अगर देश के अलग-अलग शहरों में गोल्ड के रेट की बात करें तो-

दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 46,690 और 24 कैरेट सोने की कीमत 50,950 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 46,890 और 24 कैरेट सोना 47,890 पर चल रही है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 47,140 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 49,830 रुपए हैं. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 45,240 और 24 कैरेट 49,350 रुपए चल रही है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.

वहीं, कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे फ्यूचर मार्केट में सोना 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,954 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 59 रुपये यानी 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,954 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. इसमें 12,279 लॉट के लिये कारोबार किया गया.

हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.02 प्रतिशत की तेजी दर्शाता 1,843 डॉलर प्रति औंस चल रहा था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(भाषा से इनपुट के साथ)