Gold Price Today : फिर 48,000 के नीचे गिरा सोना, गोल्ड खरीदना है तो पहले देख लें लेटेस्ट रेट

Gold Price Today on 10th December, 2021 : पिछले दिनों डॉलर ने तेजी दिखाई है, वहीं सोने-चांदी में फ्लैट ट्रेडिंग के साथ गिरावट देखी जा रही है. गुरुवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में भी सोने के हाजिर दामों में मामूली गिरावट आई थी.

Gold Price Today : फिर 48,000 के नीचे गिरा सोना, गोल्ड खरीदना है तो पहले देख लें लेटेस्ट रेट

Gold Price Today : गोल्ड और सिल्वर फ्यूचर में हल्की गिरावट.

नई दिल्ली:

Gold-Silver Price Updates : ओमिक्रॉन के डर के बावजूद बुलियन मार्केट इन दिनों सुस्त ही चल रहा है. पिछले दिनों डॉलर ने तेजी दिखाई है, वहीं सोने-चांदी में फ्लैट ट्रेडिंग के साथ गिरावट देखी जा रही है. गुरुवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में भी सोने के हाजिर दामों में मामूली गिरावट आई थी. आज शुक्रवार को सुबह 9.24 पर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड फ्यूचर में 56 रुपये या 0.12 % की गिरावट दर्ज हो रही थी और सोना 47,995 के रेंज पर था. इसका एवरेज प्राइस 47,997 रुपये था. पिछली क्लोजिंग 47,939 रुपये पर रही थी. 

अगर सिल्वर फ्यूचर की बात करें तो ये मेटल 95 रुपये या 0.16% की गिरावट के साथ 60,703 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रहा था. इसका एवरेज प्राइस 60,776 पर था. पिछले कारोबार में सिल्वर फ्यूचर की क्लोजिंग 60,798 रुपये पर हुई थी. 

अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुलियन्स के रुख की बात करें तो वहां भी ऐसी ही स्थिति थी. सुबह 10 बजे गोल्ड 0.02% गिरकर 4,327 रुपये के मूल्य पर दर्ज हुआ और सिल्वर 1.58% की बड़ी गिरावट के साथ 53,536 रुपये पर आ गया.

IBJA के रेट

अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने-चांदी की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)

999 (प्योरिटी)- 47,836
995- 47,644
916- 43,818
750- 35,877
585- 27,984
सिल्वर 999- 60,094

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि गुरुवार को मिले जुले वैश्विक संकेतों के बीच दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना छह रुपये की गिरावट के साथ 47,156 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47,162 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 158 रुपये की गिरावट के साथ 60,230 रुपये प्रति किलो पर आ गई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 60,388 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.