Go First ने आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना के तहत अतिरिक्त 400 करोड़ रुपये किया हासिल

Go First Flight Update: इस योजना के तहत गो फर्स्ट 1,500 करोड़ रुपये तक हासिल कर सकती है. वहीं, अब तक कुल मिलाकर कंपनी 800 करोड़ रुपये का कर्ज ले चुकी है.

Go First ने आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना के तहत अतिरिक्त 400 करोड़ रुपये किया हासिल

Go First को आने वाले सप्ताह में 16 नए पीएंडडब्ल्यू इंजन मिलने की संभावना है.

नई दिल्ली:

Go First Flight Update : एयरलाइन कंपनी गो फर्स्ट (Go First) को सरकार की आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना (ECLGS) योजना के तहत अतिरिक्त 400 करोड़ रुपये मिले हैं. इसके साथ ही उम्मीद है कि कई मोर्चों पर बाधाओं का सामना कर रही कंपनी को थोड़ी राहत मिलेगी. एक सरकारी अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है.  वहीं, इसको लेकर कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि इससे आने वाले सप्ताह में कंपनी को 16 नए पीएंडडब्ल्यू इंजन मिल जाएंगे. जिसके बाद वह अधिक विमानों का परिचालन कर सकेगी.

आपको बता दें कि फिलहाल गो फर्स्ट (Go First) के कम से कम 25 विमान उड़ान नहीं भर रहे हैं. ऐसा मुख्य रूप से प्रैट एंड व्हिटनी (पीएंडडब्ल्यू) इंजन की अनुपलब्धता के कारण हो रहा है. ये इंजन इसके ए320 बेड़े के लिए जरूरी हैं. कंपनी कई विमानों के उड़ान न भरने के साथ ही उड़ान में देरी और प्रस्थान समय में बदलाव जैसी समस्याओं से जूझ रही है.

एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि एयरलाइन को इस महीने आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना (ECLGS) के तहत अतिरिक्त 400 करोड़ रुपये मिले हैं. इससे पहले ही इस योजना के तहत कंपनी को 400 करोड़ रुपये प्राप्त हुुए हैं. इस योजना के तहत गो फर्स्ट 1,500 करोड़ रुपये तक हासिल कर सकती है. वहीं, अब तक कुल मिलाकर कंपनी 800 करोड़ रुपये का कर्ज ले चुकी है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पिछले महीने सरकार ने कोरोना महामारी के बाद बुरे दौर से गुजर रहे एयरलाइन इंडस्टी की मदद करने के लिए ECLGS के तहत लोन की सीमा को 400 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 1,500 करोड़ रुपये करने की घोषणा की थी.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)