इस साल Mercedes-Benz को अपनी कुल बिक्री का 20 प्रतिशत पुरानी कारों से होने की उम्मीद

Mercedes-Benz Old Cars For sale: मर्सिडीज बेंज इंडिया के एमडी और सीईओ संतोष अय्यर ने ने कहा कि वाहनों की उपलब्धता के कारण कुल बिक्री में पुरानी कारों के योगदान को 20 प्रतिशत से अधिक बढ़ाना बहुत चुनौतीपूर्ण है.

इस साल Mercedes-Benz को अपनी कुल बिक्री का 20 प्रतिशत पुरानी कारों से होने की उम्मीद

Mercedes-Benz Old Cars For sales: मर्सिडीज बेंज की पुरानी कारें खूब डिमांड में हैं.

नई दिल्ली:

जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज बेंज (Mercedes-Benz) चालू वर्ष में अपनी कुल बिक्री का 20 प्रतिशत पुरानी कारों से होने की उम्मीद कर रही है. हालांकि, पुराने वाहन जुटाना अभी भी एक चुनौती बनी हुई है. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. कंपनी की शाखा मर्सिडीज बेंज इंडिया (Mercedes-Benz India) ने पिछले साल करीब 3,000 पुरानी कारें बेची थीं और ऐसे वाहनों की भारी मांग देखी जा रही है.

मर्सिडीज बेंज इंडिया के एमडी और सीईओ संतोष अय्यर कंपनी की पुरानी कारों की बिक्री (Mercedes-Benz Old Cars For Sales) से संबंधित एक सवाल का जवाब दिया. उन्होंने  कहा, “कुल कारों में अभी भी 18 से 20 प्रतिशत बिक्री पुरानी कारों से आएगी. इसलिए, पिछले वर्ष अगर हमने 16,000 नई कारें बेचीं तो 3,000 कारें पुरानी होंगी.”

संतोष अय्यर ने कहा कि मर्सिडीज-बेंज सर्टिफाइड बिजनेस में 2023 की पहली तिमाही में लगातार 20 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, बढ़ती आकांक्षाओं के कारण और पूर्व-स्वामित्व वाली कारों की आपूर्ति में वृद्धि से भी समर्थन मिला.हालांकि, उन्होंने कहा कि वाहनों की उपलब्धता के कारण कुल बिक्री में पुरानी कारों के योगदान को 20 प्रतिशत से अधिक बढ़ाना बहुत चुनौतीपूर्ण है.

आपको बता दें कि कंपनी अपनी पुरानी कारों को ‘मर्सिडीज बेंज सर्टीफाइड' नाम से बेचती है, जो सभी डीलरों के लोकेशन पर स्थित हैं और सक्रिय रूप से कारों की बिक्री और व्यापार कर रहे हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस वर्ष यानी 2023 की पहली तिमाही (जनवरी-मार्च) में मर्सिडीज-बेंज ने भारत में 17 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 4,697 वाहनों की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की है.