सिर्फ एक सप्ताह में एफआईआई ने किया 12 हजार करोड़ का निवेश

नई दिल्ली:

विदेशी निवेशकों ने फरवरी महीने के पहले सप्ताह में भारतीय पूंजी बाजारों में करीब 12,000 करोड़ रुपये का निवेश किया। ऐसा मुद्रास्फीति में गिरावट और वित्तीय क्षेत्र के नियामकों द्वारा किए गए उपायों की वजह से हुआ।

ताजा निवेश मिलाकर 2015 में अब तक पूंजी बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) कुल निवेश 45,000 करोड़ रुपये (7.35 अरब डॉलर) पर पहुंच गया।

सेंट्रल डिपाजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (सीडीएसएल) के ताजा आंकड़े के मुताबिक एफआईआई ने 2-6 फरवरी के बीच 4,702 करोड़ रुपये (76.1 करोड़ डॉलर) के शेयर खरीदे जबकि 7,059 करोड़ रुपये (1.14 अरब डॉलर) के बांड खरीदे जिससे उनका कुल निवेश बढ़कर 11,760 करोड़ रुपये (1.9 अरब डॉलर) रहा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इन निवेशकों को नई नियामकीय प्रणाली के तहत विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) का नाम दिया गया है।