FIIDS ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से की मांग (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: प्रवासी भारतीयों की एक प्रमुख संस्था एफआईआईडीएस ने सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से कहा कि प्रवासी भारतीयों (एनआरआई) और भारत के विदेशी नागरिक (ओसीआई) कार्डधारकों को भारतीय शेयर बाजारों में निवेश करने की इजाजत दी जाए. फाउंडेशन फॉर इंडिया एंड इंडियन डायस्पोरा स्टडीज (एफआईआईडीएस), अमेरिका ने कहा कि इस तरह के कदम से वैश्विक भारतीय समुदाय के निवेश से भारतीय अर्थव्यवस्था को और बढ़ावा मिलेगा.