यह ख़बर 22 सितंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

एफआईआई ने भारतीय शेयर बाजार में किया 1.7 अरब डॉलर का निवेश

खास बातें

  • इस महीने की शुरुआत से अब तक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) भारतीय शेयर बाजार में 11 हजार करोड़ रुपये से अधिक (1.7 अरब डॉलर) का निवेश कर चुके हैं। रिजर्व बैंक के नए गवर्नर रघुराम राजन द्वारा किए गए उपायों की घोषणा से एफआईआई में उत्साह भरा है।
नई दिल्ली:

इस महीने की शुरुआत से अब तक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) भारतीय शेयर बाजार में 11 हजार करोड़ रुपये से अधिक (1.7 अरब डॉलर) का निवेश कर चुके हैं। रिजर्व बैंक के नए गवर्नर रघुराम राजन द्वारा किए गए उपायों की घोषणा से एफआईआई में उत्साह भरा है।

इसके अलावा, अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा प्रोत्साहन कार्यक्रम जस का तस छोड़ने के निर्णय से भी विदेशी निवेशक भारतीय शेयर बाजार में धन लगाने को प्रोत्साहित हुए हैं।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 2 से 20 सितंबर के दौरान शेयर बाजार में एफआईआई द्वारा 11,043 करोड़ रुपये (1.73 अरब डॉलर) निवेश किया गया, जबकि इस दौरान ऋण बाजार से 985 करोड़ रुपये (15.9 करोड़ डॉलर) की निकासी की गई। इससे उनका भारतीय बाजार में शुद्ध निवेश 10,058 करोड़ रुपये (1.56 अरब डॉलर) रहा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

विश्लेषकों ने कहा कि रघुराम राजन द्वारा केंद्रीय बैंक प्रमुख का पद संभालने के बाद विदेशी संस्थागत निवेशकों की रुचि भारतीय बाजार में बढ़ी है।