अंशधारकों की घर खरीदने में मदद कर सकता है EPFO

अंशधारकों की घर खरीदने में मदद कर सकता है EPFO

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

EPFO के ट्रस्टी एक ऐसे प्रस्ताव पर विचार करेंगे जिसके तहत कंट्रीब्यूटर्स को सस्ते घर खरीदने के लिए अपने भावी भविष्य निधि (PF) योगदान को गिरवी रखने की अनुमति दी जा सकती है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की नीति निर्धारण संस्था केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) ईपीएफ अंशधारकों के लिए आवास सुविधा के संबंध में विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट पर विचार करेगा।

ले सकेंगे भविष्य निधि से अग्रिम राशि...

समिति ने सर्वसम्मति से उपभोक्ताओं को घर खरीदने में मदद संबंधी एक योजना की सिफारिश की है जिसके तहत वे मकान खरीदने के लिए अपनी भविष्य निधि से कुछ अग्रिम राशि ले सकेंगे। कोष में भविष्य के अंशदान को कर्ज की मासिक किस्त के भुगतान के लिए कर्जदाता के पास गिरवी रखने की मंजूरी होगी।

समिति का सुझाव, योजना कम आय वाले कामगारों के लिए...

प्रस्तावित योजना के तहत अंशदाता, बैंक-आवास एजेंसी और ईपीएफओ के बीच त्रिपक्षीय समझौता होगा। समिति का सुझाव है कि इस योजना के तहत अंशदाता बैंक या होम फाइनैंस कंपनियों से मिले कर्ज और संपत्ति को गिरवी रखकर घर खरीदेंगे।

इसमें सुझाव दिया गया है कि लाभार्थियों को इस योजना के तहत आवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालय की योजनाओं के फायदे भी दिए जाएं। हालांकि समिति ने सुझाव दिया कि यह योजना संगठित क्षेत्र में कम आय वाले कामगारों के लिए है जो ईपीएफओ के अंशदाता हैं।

इसके अलावा श्रम मंत्री की अध्यक्षता वाला सीबीटी अपनी बीमा योजना के तहत अधिकतम बीमित राशि बढ़ाकर 5.5 लाख रुपए करने के प्रस्ताव पर भी विचार करेगा जो फिलहाल 3.6 लाख रुपए है। सीबीटी के पास अंतिम सुझाव के लिए भेजने के लिए उपसमिति गुरुवार को इसकी जांच करेगी।

सुझाव माने गए तो जीवन प्रमाणपत्र ऑनलाइन भेज सकेंगे...

ट्रस्टी बोर्ड, ईपीएफओ के पेंशन धारकों को जीवन प्रमाणपत्र ऑनलाइन भेजने के लिए प्रोत्साहन प्रदान करने के संबंध में एक प्रस्ताव पर भी विचार कर कर रहा है। फिलहाल पेंशनधारकों को प्रमाणपत्र बैंकों में स्वयं उपस्थित होकर देना पड़ता है। ईपीएफओ पेंशनधारकों को जीवन प्रमाणपत्र जमा करने के लिए बैंकों को सेवा शुल्क देता है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

प्रस्तावित जीवन प्रमाण पत्र योजना के तहत पेंशन धारक अपना प्रमाणपत्र ऑनलाइन भेज सकते हैं। इस योजना के तहत पेंशन धारकों को एक बार 100 रुपए और बाद के सालों में 30 रुपए प्रोत्साहन राशि देने का प्रस्ताव है। ईपीएफओ के पेंशनधारकों की संख्या करीब 51 लाख है। ईपीएफओ सीबीटी के सामने 2014-15 के लिए फंड प्रबंधकों की प्रदर्शन समीक्षा भी पेश करेगा।