यह ख़बर 02 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

जून में वाहन बाजार से गायब रहा उत्साह

खास बातें

  • ईंधन मूल्य में वृद्धि और ऊंचे ब्याज दरों के कारण देश की प्रमुख वाहन कम्पनियों की बिक्री में जून में कोई खास प्रगति नहीं हुई।
नई दिल्ली:

ईंधन मूल्य में वृद्धि और ऊंचे ब्याज दरों के कारण देश की प्रमुख वाहन कम्पनियों की बिक्री में जून में कोई खास प्रगति नहीं हुई।

कार निर्माता कम्पनी मारुति सुजुकी ने सोमवार को कहा कि जून में उसने पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 20.3 फीसदी अधिक 96,597 कारें बेचीं। पिछले वर्ष की समान अवधि में उसने 80,298 कारें बेची थीं।

आलोच्य अवधि में कम्पनी ने घरेलू बाजार में 19.3 फीसदी अधिक कारें बेची जबकि निर्यात में इसी अवधि में 27.1 फीसदी की वृद्धि हुई।

ह्युंडई मोटर ने कहा कि आलोच्य अवधि में उसने 3.5 फीसदी अधिक वाहन बेचे। इस महीने अफ्रीका और दक्षिण अमेरिका में निर्यात में वृद्धि दर्ज की गई।

ह्युंडई मोटर्स इंडिया के विपणन और बिक्री के निदेशक अरविंद सक्सेना ने कहा, "दक्षिण अमेरिका और अफ्रीका में अधिक बिक्री हो रही है। खासकर ईयोन की अफ्रीका में और आई10 की दक्षिण अफ्रीका में काफी बिक्री हुई।"

कम्पनी ने जून में कुल 54,354 वाहन बेचे, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में कम्पनी ने 52,521 वाहन बेचे थे।

टाटा मोटर्स की कुल बिक्री में तीन फीसदी गिरावट रही। इस महीने कम्पनी ने 64,341 वाहन बेचे।

कम्पनी ने घरेलू बाजार में पांच फीसदी कम 58,270 वाहन बेचे, जबकि निर्यात इसी अवधि में 19 फीसदी अधिक 6,071 वाहनों को हुआ।

दुपहिया वाहनों में हीरो मोटोकॉर्प ने जून में समाप्त तिमाही में 16,42,292 वाहन बेचे, जो किसी भी तिमाही में अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है।

जून महीने में कम्पनी ने 5,34,091 वाहन बेचे, जबकि पिछले साल की समान अवधि में कम्पनी ने 5,12,244 वाहन बेचे थे।

दुपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता कम्पनी बजाज ऑटो ने जून में कुल 3,45,162 वाहन बेचे, जो पिछले साल की समान अवधि में बिके 3,66,657 वाहनों से छह फीसदी कम है।

कम्पनी के मुताबिक आलोच्य अवधि में मोटरसाइकिलों की बिक्री एक फीसदी कम रही। जबकि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 39 फीसदी कम रही।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कम्पनी के निर्यात में आलोच्य अवधि में 18 फीसदी गिरावट दर्ज की गई।