भारत में आज एक दिन में कारोबार शुरू कर सकते हैं : DPIIT सचिव

उन्होंने कहा कि सभी श्रम कानूनों को चार संहिताओं में समाहित किया गया है, जिसे संसद ने पारित कर दिया है.

भारत में आज एक दिन में कारोबार शुरू कर सकते हैं : DPIIT सचिव

सरकार का दावा है कि बिजनेस की सुगमता बढ़ाई गई है.

दावोस:

भारत में अब कारोबार एक दिन में शुरू करना संभव है. उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव अनुराग जैन ने यह दावा करते हुए कहा कि आज इस मोर्चे पर भारत सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले देश न्यूजीलैंड के करीब पहुंच चुका है. जैन ने विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक के इतर भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) और ईवाई द्वारा नाश्ते पर आयोजित सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि कारोबार सुगमता की स्थिति को और बेहतर करने के लिए कई अन्य कदम उठाए जा रहे हैं. इनमें श्रम कानून भी शामिल हैं.

उन्होंने कहा कि सभी श्रम कानूनों को चार संहिताओं में समाहित किया गया है, जिसे संसद ने पारित कर दिया है. सरकार इन्हें अंतिम रूप से लागू करने की प्रक्रिया में है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इनपर सभी राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की सहमति लेने की प्रक्रिया में है. इस बीच, ज्यादातर राज्यों ने इनके लाभ को देखते हुए नियमों को लागू करना भी शुरू कर दिया है.