दिवाली मुहूर्त कारोबार की बेहतर शुरुआत, सेंसेक्स और निफ्टी में दर्ज किया गया उछाल

कारोबारियों ने कहा कि संवत 2079 के पहले सत्र में निवेशकों द्वारा अपनी बही की शुरुआत करने से लिवाली में तेजी आई. सेंसेक्स में हिंदुस्तान यूनिलीवर को छोड़कर सभी शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे.

दिवाली मुहूर्त कारोबार की बेहतर शुरुआत, सेंसेक्स और निफ्टी में दर्ज किया गया उछाल

सेंसेक्स में 635 और निफ्टी में 192 अंकों का उछाल दर्ज किया गया. (फाइल)

मुंबई:

हिंदू संवत वर्ष 2079 की शुरुआत के अवसर पर सोमवार को विशेष मुहूर्त सत्र के शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 635 अंक बढ़कर 59,942 पर पहुंच गया. कारोबार के पहले कुछ मिनटों में 30 शेयरों वाला सूचकांक 635.12 अंक या 1.07 फीसदी की तेजी के साथ 59,942.27 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह, व्यापक एनएसई निफ्टी 192.20 अंक या 1.09 प्रतिशत बढ़कर 17,768.50 पर पहुंच गया. इस दौरान दूरसंचार, वित्तीय सेवाओं, बैंकेक्स, उद्योग और बिजली खंड के नेतृत्व में बीएसई के सभी सूचकांक हरे रंग में थे. 

कारोबारियों ने कहा कि संवत 2079 के पहले सत्र में निवेशकों द्वारा अपनी बही की शुरुआत करने से लिवाली में तेजी आई. सेंसेक्स में हिंदुस्तान यूनिलीवर को छोड़कर सभी शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले इंडिया, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी और पावरग्रिड थे. 

इस बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 438.89 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। दूसरी ओर घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 119.08 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की. 

ये भी पढ़ें:

* बेस्ट एग्रोलाइफ का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में पांच गुना होकर 129.81 करोड़ रुपये पर
* सिग्नेचर ग्लोबल गुरुग्राम में आवासीय परियोजना पर 550 करोड़ रुपये का निवेश करेगी
* 'होम लोन महंगा होने से, घरों की मांग होगी प्रभावित', रेपो रेट में बढ़ोतरी पर रियल एस्टेट कंपनियों की प्रतिक्रिया

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : रैंकिंग मनचाही तो अपनाई, ख़िलाफ़ तो ठुकराई