यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो ने खोले 20 'सुनिश्चित मूल्‍य काउंटर'

नई दिल्‍ली:

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने मेट्रो यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए यात्रियों को टोकन खरीदते समय खुले पैसे लाने का प्रोत्साहन देने के लिए 20 मेट्रो स्टेशनों पर समर्पित 'सुनिश्चित मूल्‍य काउंटर' खोले हैं।

इन काउंटरों पर केवल उन यात्रियों को टोकन खरीदने की सुविधा दी जाएगी जो अपने गंतव्‍य स्‍टेशन तक यात्रा के लिए सुनिश्चित मूल्‍य (खुले पैसे) लाएंगे। इससे उन यात्रियों को कतार में खड़े रहने से बचाया जा सकेगा और प्रतीक्षा समय नहीं लगेगा क्‍योंकि उन्‍हें टोकन खरीदने के बाद खुले पैसे वापस लेने के लिए प्रतीक्षा नहीं करनी होगी।

रविवार से जहां ये काउंटर परिचालित किए गए हैं वे स्टेशन हैं : नई दिल्ली, चांदनी चौक, राजीव चौक, आनंद विहार, शाहदरा, हुडा सिटी सेंटर, जहांगीरपुरी, उत्तम नगर पूर्व, साकेत, दिलशाद गार्डन कश्मीरी गेट, बदरपुर, एम्स, वैशाली, करोल बाग, सीलमपुर, एम जी रोड, नोएडा सिटी सेंटर, आर के पुरम और द्वारका मोड़।

इसके अलावा, डीएमआरसी ने एयरपोर्ट एक्‍सप्रेस लाइन के सभी स्‍टेशनों सहित 73 मेट्रो स्‍टेशनों पर पॉइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीनें भी लगाई हैं, जहां उन यात्रियों के लिए नकद रहित लेन देन की सुविधा दी गई है जो अपने स्‍मार्ट कार्ड को क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड का इस्‍तेमाल करते हुए रिचार्ज कराना चाहते हैं। ये मशीनें इन स्‍टेशनों के कस्‍टमर केयर सेंटर पर उपलब्‍ध हैं और यात्री क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड का इस्‍तेमाल करते हुए आसानी से अपना स्‍मार्ट कार्ड रिचार्ज (टॉप अप) करा सकते हैं और उन्‍हें हर बार नकद लेकर काउंटर पर जाने की जरूरत नहीं होगी।

स्‍टेशनों से प्रति दिन की आवश्‍यकता के आधार पर डीएमआरसी में औसतन लगभग 7 लाख रुपए के सिक्‍कों की मांग आती है (1,2 और 5रुपये के खुले सिक्‍के)। दैनिक आधार पर इन सिक्‍कों की आपूर्ति के लिए, डीएमआरसी यह सुनिश्चित करने की कोशिश करता है कि स्‍टेशनों पर पर्याप्‍त मात्रा में खुले पैसे उपलब्‍ध हों, जो उन यात्रियों को दिए जा सकें जो टोकन खरीदने के लिए बड़े मूल्‍य वर्ग के नोट देते हैं। जबकि, सभी प्रयासों के बावजूद रोज केवल लगभग 4 से 4.5 लाख रुपये के सिक्‍के ही इन स्‍टेशनों पर उपलब्‍ध हो पाते हैं, जिससे मांग और आपूर्ति के बीच एक बड़ा अंतर रह जाता है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

स्‍मार्ट कार्ड के उपयोग से सभी यात्राओं पर 10 प्रतिशत की छूट के अलावा स्‍टेशन पर खुले पैसों/सिक्‍कों को संभालने में भी मदद मिलती है। इस समय लगभग 70 प्रतिशत यात्री स्‍मार्ट कार्ड इस्‍तेमाल करते हैं।